कोटा

राजस्थान के 11 जिलों में IMD का YELLOW ALERT, जानें मौसम विभाग का पूर्वानुमान

IMD Alert: मौसम विभाग ने अगले 50 मिनट का येलो अलर्ट जारी करते हुए नागौर, सीकर, जयपुर, अलवर भरतपुर, टोंक, बूंदी, बारां, कोटा, भीलवाड़ा और जोधपुर जिलों में कहीं-कहीं पर रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है।

less than 1 minute read
Aug 14, 2024

Weather Forecast: राजस्थान में मानसून सक्रिय है और कई जिलों में झमाझम बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने आज कई जिलों में अति भारी बारिश मेघगर्जन और व्रजपात की संभावना जताई है है। ऐसे में 2 जिलों दौसा और जोधपुर में आज स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है।

ये भी पढ़ें

15 अगस्त को लेकर जारी हुआ अलर्ट, यूपी में डीजीपी ने कड़े सुरक्षा इंतजाम करने के दिए निर्देश 

11 जिलों में येलो अलर्ट

वहीं मौसम विभाग ने अगले 50 मिनट का येलो अलर्ट जारी करते हुए नागौर, सीकर, जयपुर, अलवर भरतपुर, टोंक, बूंदी, बारां, कोटा, भीलवाड़ा और जोधपुर जिलों में कहीं-कहीं पर रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। ऐसे में मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लेवे, पेड़ों के नीचे शरण ना लें और मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।

बीसलपुर बांध छलकने को तैयार

बीसलपुर बांध का जलस्तर आज सुबह 6 बजे 312.59 आरएल मीटर दर्ज किया गया। गौरतलब है कि बांध की कुल जलभराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है और अब बांध छलकने से महज 2.91 मीटर ही दूर है। वहीं बांध में अब भी तेजी से पानी की आवक बनी हुई है।

Updated on:
25 Oct 2024 10:56 am
Published on:
14 Aug 2024 09:53 am
Also Read
View All

अगली खबर