IMD Alert: मौसम विभाग ने अगले 50 मिनट का येलो अलर्ट जारी करते हुए नागौर, सीकर, जयपुर, अलवर भरतपुर, टोंक, बूंदी, बारां, कोटा, भीलवाड़ा और जोधपुर जिलों में कहीं-कहीं पर रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है।
Weather Forecast: राजस्थान में मानसून सक्रिय है और कई जिलों में झमाझम बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने आज कई जिलों में अति भारी बारिश मेघगर्जन और व्रजपात की संभावना जताई है है। ऐसे में 2 जिलों दौसा और जोधपुर में आज स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है।
वहीं मौसम विभाग ने अगले 50 मिनट का येलो अलर्ट जारी करते हुए नागौर, सीकर, जयपुर, अलवर भरतपुर, टोंक, बूंदी, बारां, कोटा, भीलवाड़ा और जोधपुर जिलों में कहीं-कहीं पर रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। ऐसे में मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लेवे, पेड़ों के नीचे शरण ना लें और मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।
बीसलपुर बांध का जलस्तर आज सुबह 6 बजे 312.59 आरएल मीटर दर्ज किया गया। गौरतलब है कि बांध की कुल जलभराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है और अब बांध छलकने से महज 2.91 मीटर ही दूर है। वहीं बांध में अब भी तेजी से पानी की आवक बनी हुई है।