कोटा

KDA का बुलडोजर एक्शन, 18 करोड़ की सरकारी जमीन से हटाया अवैध अतिक्रमण, भू-माफिया में मचा हड़कंप

Kota News: केडीए की टीम ने गोरधनपुरा क्षेत्र में 3.1 हैक्टेयर भूमि से अतिक्रमण हटाकर प्राधिकरण का बोर्ड लगाया। अतिक्रमियों ने इस भूमि पर अवैध रूप से खेती कर कब्जा कर रखा था।

2 min read
Jun 13, 2025
गोरधनपुरा में अतिक्रमण हटाने के बाद बोर्ड लगाती केडीए टीम (फोटो: पत्रिका)

Bulldozer Operation Of KDA: कोटा विकास प्राधिकरण (केडीए) की ओर से सरकारी जमीन पर अवैध कब्जों के खिलाफ ’ऑपरेशन बुलडोजर’ अभियान जारी है। इसी क्रम में केडीए की अतिक्रमण निरोधक टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 25 बीघा भूमि से अतिक्रमण हटाया, जिसकी अनुमानित कीमत 18 करोड़ रुपए से अधिक बताई जा रही है। केडीए आयुक्त के निर्देशन में यह अभियान जारी रहेगा।

केडीए की टीम ने गोरधनपुरा क्षेत्र में 3.1 हैक्टेयर भूमि से अतिक्रमण हटाकर प्राधिकरण का बोर्ड लगाया। अतिक्रमियों ने इस भूमि पर अवैध रूप से खेती कर कब्जा कर रखा था। कार्रवाई के दौरान तहसीलदार हिम्मत सिंह, सुरेंद्र शर्मा, कानूनगो मुरलीधर पारेता, विवेक पाल, हरीश प्रजापति, भवानी कारपेंटर, हरीश गुप्ता, पटवारी रामनिवास और हितेश माहेश्वरी मौजूद रहे। इस कार्रवाई में पुलिस का भी सहयोग लिया गया।

मोटर मार्केट में चला बुलडोजर

केडीए आयुक्त ऋषभ मंडल के नेतृत्व में दस्ते ने एरोड्रम के सामने स्थित मोटर मार्केट क्षेत्र में भी व्यापक कार्रवाई की। मोटर मार्केट के थड़ी धारकों को पूर्व में मल्टीमेटल के सामने शिफ्ट किया गया था, लेकिन दुकानें आवंटित होने के बावजूद कई लोग यहां अवैध रूप से जमे हुए थे और सड़क पर बाड़ियां लगाकर अतिक्रमण कर रखा था। आयुक्त स्वयं मौके पर मौजूद रहे और अतिक्रमियों के खिलाफ कार्रवाई करवाई, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

मोटर मार्केट में भी चला बुलडोजर (फोटो: पत्रिका)

इस दौरान केडीए सचिव कुशल कुमार कोठारी, उपायुक्त मालविका त्यागी, तहसीलदार हिम्मतसिंह राव, सुरेंद्र शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक (वृत्त पंचम) लोकेन्द्र पालीवाल, थानाधिकारी विज्ञान नगर मुकेश मीणा और उद्योग नगर थानाधिकारी जितेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में कोटा विकास प्राधिकरण, नगर निगम और पुलिस का संयुक्त जाप्ता शामिल रहा।

Published on:
13 Jun 2025 09:22 am
Also Read
View All

अगली खबर