Rajasthan News : कोटा प्रेम नगर तृतीय क्षेत्र में एक सरकारी स्कूल के पास लगे ट्रांसफार्मर से अक्सर बच्चों को हैंडपंप और स्कूल की चारदीवारी में करंट महसूस होता है। अभिभावक भी इस खतरे को लेकर पूर्व में विरोध जता चुके हैं।
Rajasthan News : कोटा प्रेम नगर तृतीय क्षेत्र में एक सरकारी स्कूल के पास ट्रांसफार्मर लगा है। शुक्रवार रात ट्रांसफार्मर से चिंगारी उठने की घटना के बाद स्थानीय लोगों में भय का माहौल है। स्थानीय निवासी विनोद बुर्ट ने बताया कि स्कूल के नजदीक लगे ट्रांसफार्मर से अक्सर बच्चों को हैंडपंप और स्कूल की चारदीवारी में भी करंट महसूस होता है। अभिभावक भी इस खतरे को लेकर पूर्व में विरोध जता चुके हैं, लेकिन अब तक इसे नहीं हटाया गया है।
प्रधानाध्यापक कांता शर्मा ने बताया कि यह ट्रांसफार्मर लंबे समय से स्कूल के पास लगा है। उनसे पहले पदस्थ प्रधानाध्यापक ने भी इसे हटवाने के लिए विद्युत निगम को पत्र लिखा था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। एक बार फिर बिजली कंपनी और शिक्षा विभाग को पत्र लिखकर ट्रांसफार्मर को हटाने की मांग की जाएगी। इसके अलावा स्कूल परिसर में शौचालय की स्थिति भी जर्जर बनी हुई है।
प्रधानाध्यापक के अनुसार, हाल ही में बाथरूम की मरमत करवाई गई थी, लेकिन पाइपलाइन ठीक से नहीं बिछाई गई थी, जिसे अब मिस्त्री बुलवाकर दुरुस्त करवाया गया है।
स्थानीय लोगों ने मांग की है कि बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए ट्रांसफार्मर को जल्द से जल्द स्थानांतरित किया जाए, ताकि किसी भी दुर्घटना से बचा जा सके।