कोटा

गाजियाबाद में मिली कोटा की नाबालिग कोचिंग छात्रा, सोगरिया स्टेशन से दिल्ली जाने वाली ट्रेन में हुई थी सवार

Kota Missing Student Rescued: वह नई दिल्ली और गाजियाबाद के विभिन्न स्थानों पर मौजूद रही। छात्रा के मेट्रो ट्रेन में सफर करने और उसकी लोकेशन से पुख्ता जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने गाजियाबाद में तलाशी अभियान तेज कर दिया।

2 min read
Jan 13, 2025

Kota News: कोटा के जवाहर नगर थाना क्षेत्र से पांच दिन से लापता नाबालिग कोचिंग छात्रा को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से दस्तयाब कर लिया है। सीआई बुद्धाराम ने बताया कि 8 जनवरी को पुराना राजीव गांधी नगर स्थित एक हॉस्टल संचालक ने शिकायत दर्ज कराई थी कि बिहार के भागलपुर की रहने वाली 17 वर्षीय छात्रा बिना किसी को बताए हॉस्टल से चली गई।

पुलिस ने छात्रा की तलाश के लिए विशेष टीम गठित की। टीम ने आसपास के हॉस्टल और दुकानों के साथ ही रेलवे स्टेशन और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू की। सोगरिया स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज में छात्रा 7 जनवरी को दिखाई दी। इसके बाद 4.15 बजे नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन में सवार होती नजर आई।

ये भी पढ़ें

Bhilwara news : घर की कमियां छुपाती है बेटियां, हमको जीना सिखाती है बेटियां

मोबाइल लोकेशन और तकनीकी विश्लेषण का सहारा

छात्रा का मोबाइल बंद होने के कारण कॉल डिटेल और तकनीकी संसाधनों की मदद ली गई। विश्लेषण से पता चला कि वह नई दिल्ली और गाजियाबाद के विभिन्न स्थानों पर मौजूद रही। छात्रा के मेट्रो ट्रेन में सफर करने और उसकी लोकेशन से पुख्ता जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने गाजियाबाद में तलाशी अभियान तेज कर दिया।

रेस्क्यू ऑपरेशन


मानव तस्करी विरोधी यूनिट की प्रभारी बबीता चौधरी के नेतृत्व में टीम को नई दिल्ली और गाजियाबाद भेजा गया। टीम ने लक्ष्मीनगर, निर्वाण विहार, आनंद विहार और गाजियाबाद के अन्य इलाकों में सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय मुखबिरों की मदद से छात्रा को ढूंढ़ा। अंततः दुन्दाहेड़ा क्षेत्र में 17 वर्षीय नाबालिग छात्रा को रेस्क्यू कर लिया गया। छात्रा को गाजियाबाद से कोटा लाया गया। उसकी काउंसलिंग की जा रही है और नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Published on:
13 Jan 2025 11:40 am
Also Read
View All

अगली खबर