7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गर्लफ्रेंड की शादी से नाराज बॉयफ्रेंड ने उसके पति को मारी गोली, 1 महीने पहले हुई थी शादी, मचा हड़कंप

Dholpur News: चांद की पत्नी का शादी से पहले सिरौली में अपनी रिश्तेदारी में आना-जाना था। बताया जा रहा है कि इरफान नाम का युवक उसे पसंद करता था और उसकी शादी चांद से हो जाने के कारण वह नाराज़ था।

2 min read
Google source verification

Rajasthan Crime: फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में युवती से शादी न हो पाने से नाराज़ एक युवक ने बदले की आग में उसके पति पर जानलेवा हमला कर दिया। युवक ने पीड़ित को फ़ोन करके बुलाया और फिर तमंचे से गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस सनसनीखेज घटना क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार, हंसपुरा गांव के निवासी चांद मोहम्मद पुत्र बत्तू का विवाह पिछले महीने दिसंबर में कुकरा सहपऊ, धौलपुर राजस्थान की रहने वाली युवती मुस्तान से हुआ था। शनिवार दोपहर को चांद अपनी पत्नी को ससुराल से लेकर अपने घर आया था। घर पहुंचने के कुछ ही देर बाद उसे एक फ़ोन आया, जिसके बाद वह फ़ोन करने वाले से मिलने के लिए नहर पुलिया पर गया।

बताया जा रहा है कि फ़ोन करके बुलाने वाले युवकों का चांद मोहम्मद से किसी बात पर विवाद हो गया, जिसके बाद उन्होंने तमंचे से फायर कर दिया। गोली चांद के हाथ में लगी, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। गोली चलाने के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गए।

यह भी पढ़ें : 5 साल की मासूम को घर ले जाकर किया बलात्कार, कोर्ट ने आरोपी को सुनाई 20 साल की सजा

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। बाद में घायल के परिजन भी आ गए। परिजन और पुलिस घायल चांद मोहम्मद को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे आगरा रेफर कर दिया गया।

घायल चांद के पिता बत्तू ने बताया कि सिरौली के इरफान और देवा ने चांद को फ़ोन करके बात करने के बहाने बुलाया था और इसी दौरान उसे गोली मार दी। उन्होंने यह भी बताया कि चांद की पत्नी की रिश्तेदारी सिरौली गांव में है।

यह भी पढ़ें : शेखावाटी में भीषण सड़क हादसा, वाहनों के उड़े परखच्चे, आधे घंटे की मशक्कत के बाद 3 क्रेनों से निकाले घायल

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, चांद की पत्नी का शादी से पहले सिरौली में अपनी रिश्तेदारी में आना-जाना था। बताया जा रहा है कि इरफान नाम का युवक उसे पसंद करता था और उसकी शादी चांद से हो जाने के कारण वह नाराज़ था।