कोटा

राजस्थान में 6 दिन बाद शुरू होगा नौतपा, जानें फिर कब होगी मानसून की एंट्री?

Monsoon 2025 Forecast: 25 मई से 2 जून तक पूरे राजस्थान में नौतपा सक्रिय रहेगा और गर्मी का प्रकोप बढ़ जाएगा। वहीं दिन और रात के तापमान में भी बदलाव की संभावना है।

2 min read
May 19, 2025
मानसून की प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो-पत्रिका)

Nautapa 2025 Date: राजस्थान में जहां कई जिलों में भीषण गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है वहीं कई जिलों में अब भी तेज बारिश और आंधी का दौर जारी है। ऐसे में नौतपा भी 25 मई से शुरू हो जाएगा। जिसके बाद 25 मई से 9 दिनों तक भीषण गर्मी का दौर रहेगा। यानी 25 मई से 2 जून तक पूरे राजस्थान में नौतपा सक्रिय रहेगा और गर्मी का प्रकोप बढ़ जाएगा। वहीं दिन और रात के तापमान में भी बदलाव की संभावना है।

जून के शुरू में होगी प्री-मानसून एक्टिविटी

नौतपा खत्म होते ही लोगों को मानसून का बेसब्री से इंतजार रहेगा ऐसे में मौसम विभाग का कहना है कि मई के आखिर या जून के शुरू में प्री-मानसून की गतिविधियां एक्टिव होने की संभावना है। ऐसे में नौतपा के खत्म होते ही राजस्थान के कई जिलों में प्री-मानसून बारिश की गवितिविधियां शुरू हो जाएगी और धीरे-धीरे मानसून आ जाएगा।

अगले 2 दिन ऐसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग ने अगले 2 दिन के लिए डबल अलर्ट जारी किया हुआ है।

ऐसे में 20 मई को ऊष्ण लहर और उष्ण रात्रि का श्री गंगानगर में ऑरेंज अलर्ट और झुंझुनूं में ऊष्ण लहर उष्ण रात्रि , मेघगर्जन, वज्रपात और आंधी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

वहीं बांसवाड़ा, बारां, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़ में उष्ण लहर, मेघगर्जन, वज्रपात और आंधी का येलो अलर्ट जारी करते हुए सवाईमाधोपुर और टोंक में उष्ण लहर का येलो अलर्ट दिया है।

वहीं 21 मई को ऊष्ण लहर और उष्ण रात्रि का श्री गंगानगर में ऑरेंज अलर्ट और झुंझुनूं में ऊष्ण लहर उष्ण रात्रि , मेघगर्जन, वज्रपात और आंधी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

वहीं बांसवाड़ा, बारां, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़ में उष्ण लहर, मेघगर्जन, वज्रपात और आंधी का येलो अलर्ट जारी करते हुए सवाईमाधोपुर, दौसा, करौली और टोंक में उष्ण लहर का येलो अलर्ट दिया है।

Published on:
19 May 2025 02:54 pm
Also Read
View All

अगली खबर