कोटा

नववर्ष में बदलाव: नीट-यूजी, सीयूईटी-यूजी और जेईई-मेन में सुधार की पहल

Education News: वर्ष 2025 में परीक्षा का आयोजन इस रिपोर्ट के आधार पर किया जाएगा। नीट यूजी 2025 परीक्षा दो चरणों में हो सकती है। परीक्षा पैटर्न और मार्किंग स्कीम में बदलाव हो सकता है।

less than 1 minute read
Jan 01, 2025

नीट यूजी, सीयूईटी यूजी और जेईई मेन जैसी राष्ट्रीय स्तरीय परीक्षाओं के आयोजन में सुधार की कवायद तेज हो गई है। वर्ष 2024 में आई समस्याओं, जैसे पेपर-लीक, स्तरहीन प्रश्नपत्र, और असुरक्षित परीक्षा केंद्रों के कारण राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) और यूजीसी नई दिल्ली को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। इसके मद्देनजर शिक्षा मंत्रालय ने परीक्षाओं को अधिक सुरक्षित, स्तरीय बनाने के लिए कई अहम कदम उठाए हैं।

नीट-यूजी 2025 में संभावित बदलाव : नीट-यूजी 2025 की तैयारी को लेकर एनटीए ने ऑफिशियल वेबसाइट लॉन्च कर दी है। एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा के अनुसार, हाई लेवल कमेटी ऑफ एक्सपर्ट्स (एचएलसीई) ने परीक्षा के संचालन और एनटीए की संरचना में सुधार के लिए शिक्षा मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। वर्ष 2025 में परीक्षा का आयोजन इस रिपोर्ट के आधार पर किया जाएगा। नीट यूजी 2025 परीक्षा दो चरणों में हो सकती है। परीक्षा पैटर्न और मार्किंग स्कीम में बदलाव हो सकता है। वेबसाइट पर सिलेबस उपलब्ध है। आवेदन प्रक्रिया का नोटिफिकेशन जल्द जारी होने की संभावना है।

सीयूईटी-यूजी में सुधार पर विचार : सीयूईटी यूजी के 2024 के आयोजन में आई तकनीकी खामियों को लेकर यूजीसी ने शिक्षाविदों और छात्रों से सुझाव मांगे हैं। हालांकि, इन बदलावों की विस्तृत जानकारी अब तक साझा नहीं की गई है।

जेईई-मेन 2025 का नया पैटर्न : जेईई-मेन, 2025 जनवरी-सेशन नए पैटर्न पर आयोजित होगा। न्यूमेरिकल-बेस्ड प्रश्न के सेक्शन-बी में सभी 5 प्रश्न हल करना अनिवार्य होगा। प्रति शिफ्ट लगभग 1.22 लाख छात्रों के बैठने की संभावना है।

Published on:
01 Jan 2025 12:06 pm
Also Read
View All

अगली खबर