कोटा

कोटा में पत्रिका ΚΕΥΝΟΤΕ का शुभारंभ, ‘लोकतंत्र और मीडिया’ विषय पर मंथन जारी

Patrika ΚΕΥΝΟΤΕ: पत्रिका समूह के संस्थापक श्रद्धेय कर्पूर चंद्र कुलिश के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर कोटा में 'पत्रिका की-नोट' के तहत 'लोकतंत्र और मीडिया' विषय पर मंथन जारी है।

less than 1 minute read
Dec 21, 2025
फोटो पत्रिका

कोटा। पत्रिका समूह के संस्थापक श्रद्धेय कर्पूर चंद्र कुलिश के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर रविवार को कोटा में 'पत्रिका की-नोट' के तहत 'लोकतंत्र और मीडिया' विषय पर मंथन जारी है। डीसीएम रोड स्थित होटल लोटस अनंता में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कर रहे हैं।

यहां देखें लाइव कार्यक्रम :

मुख्य वकतव्य पत्रिका समूह के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी देंगे। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर, जैविक खेती में नवाचार के लिए पद्मश्री से सम्मानित हुकमचंद पाटीदार और राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. निमित रंजन चौधरी विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। पत्रिका की-नोट के इस आयोजन में शहर के आमंत्रित प्रबुद्धजन शामिल हुए हैं।

Updated on:
21 Dec 2025 04:58 pm
Published on:
21 Dec 2025 04:51 pm
Also Read
View All

अगली खबर