Rajasthan News : राजस्थान के कोटा के रावतभाटा में परमाणु बिजलीघर के बाद अचानक आवासीय कॉलोनियों की सुरक्षा बढ़ाई गई।
Rajasthan News : पहलगाम में आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद कोटा के रावतभाटा क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद किया जा रहा है। राजस्थान परमाणु बिजलीघर, भारी पानी संयंत्र और न्यूक्लियर यूल कांपलेक्स सहित राणा प्रताप सागर बांध और राणा प्रताप सागर पन बिजली घर की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया गया है।
थाना अधिकारी रावतभाटा रायसल सिंह शेखावत ने बताया कि शुक्रवार को भी राजस्थान परमाणु बिजलीघर में सुरक्षा व्यवस्था में एटीएस, एसटीएफ, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल और रावतभाटा पुलिस की संयुक्त टीम ने सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। नाकाबंदी की जा रही है और बाहरी वाहनों की तलाशी ली जा रही है।
परमाणु विद्युत परियोजना की सातवीं आठवीं इकाई में कार्यरत श्रमिकों के चरित्र सत्यापन के लिए फार्म भरवाए गए और उन्हें उनके घरों के थाना क्षेत्र में जांच के लिए भेजा गया। परमाणु बिजलीघर की आवासीय कॉलोनी में भी सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है। आवासीय कॉलोनी में बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश बंद कर दिया है। आवासीय कॉलोनी के प्रवेश द्वारों को अब बंद रखा जा रहा है। अंदर जाने वाले व्यक्तियों के आधार कार्ड देखे जा रहे हैं और कहां किस से मिलने जा रहे हैं। इसकी भी जानकारी ली जा रही है। भारी पानी संयंत्र आवासीय कॉलोनी में भी बाहरी व्यक्तियों को नहीं जाने दिया जा रहा है।
राजस्थान परमाणु बिजलीघर की इकाई 1 से 8 में बाहरी वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही भारी पानी संयंत्र और न्यूक्लियर यूल कांप्लेक्स में भी बाहरी वाहनों को नहीं जाने दिया जा रहा।
रावतभाटा शहर 'ए' कैटेगरी में है। परमाणु बिजली घर, भारी पानी संयंत्र न्यूक्लियर यूल कांपलेक्स, राणा प्रताप सागर बांध, राणा प्रताप सागर पनबिजली घर की सुरक्षा व्यवस्था का घेरा मजबूत किया जा रहा है। संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की जा रही है। अवैध बांग्लादेशियों की खोज की जा रही है।
भगवत सिंह हिंगड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रावतभाटा