6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में DEO की लगी लॉटरी, पहली बार ग्रीष्मकालीन अवकाश का उठाएंगे आनन्द! वजह जानें

Rajasthan News : राजस्थान में पहली बार जिला शिक्षा अधिकारी भी डेढ़ माह तक ग्रीष्मकालीन अवकाश का आनन्द उठाएंगे! वजह जानें।

2 min read
Google source verification
Rajasthan District Education Officer Lottery First Time Enjoy Summer Vacation Know Reason

Rajasthan News : राजस्थान के स्कूलों का ग्रीष्मकालीन अवकाश सत्र शुरू हो गया। शिक्षक और विद्यार्थी अगले डेढ़ माह तक गर्मियों की छुट्टियों का आनंद उठाएंगे। यही नहीं, पहली बार जिला शिक्षा अधिकारी भी गर्मियों की छुट्टियों पर जा रहे हैं। क्योंकि, प्रदेश में 278 प्रिंसिपल, जिला शिक्षा अधिकारी या उनके समकक्ष पदोन्नति के बाद भी तीन माह से स्कूलों का कार्यभार संभाल रहे हैं। शिक्षा विभाग ने उनका अब तक जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर पदस्थापन नहीं किया है। इस कारण स्कूलों की छुट्टियों के साथ वे भी अगले डेढ़ माह तक ग्रीष्मकालीन अवकाश का लाभ उठाएंगे।

554 पद स्वीकृत, आधे खाली

जिला शिक्षा अधिकारी के शिक्षा विभाग में कुल 554 पद स्वीकृत है। इनमें से करीब आधे पद खाली है। इसके बावजूद विभाग ने पदोन्नत डीईओ का पदस्थापन नहीं किया है। ताज्जुब की बात यह भी है कि पदोन्नत अधिकारियों को वेतनमान डीईओ पद का मिल रहा है।

फरवरी में पदोन्नति, अब तक स्कूलों में ही जमे

शिक्षा विभाग ने फरवरी माह में 2023-24 की डीपीसी में 182 प्रिंसिपल को डीईओ पद पर पदोन्नत किया था। इसी तरह, 2024- 25 की डीपीसी में 147 प्रिंसिपल डीईओ पद पर पदोन्नत हुए। दोनों सत्रों में कुल 329 प्रिंसिपल डीईओ पद पर पदोन्नत हुए। पदोन्नत प्रिंसिपल को यथा स्थान पर डीईओ के पद पर कार्यग्रहण कराया गया। पिछले तीन माह से वे अपनी स्कूलों में ही प्रबंधन संभाल रहे थे। इनमें से 51 प्रिंसिपल सेवानिवृत्त हो गए। शेष 278 प्रिंसिपल स्कूलों में जमे हुए हैं।

जल्द करना चाहिए पदस्थापन

लंबे समय बाद डीपीसी हुई थी। कई तो पदस्थापन के इंतजार में सेवानिवृत्त हो गए। सरकार को इनके पदस्थापन का फैसला जल्द करना चाहिए। शिक्षा विभाग में डीईओ के पद पहले से बड़ी संख्या में खाली पड़े हैं।
शेरसिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष, राजस्थान पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ, उदयपुर

यह भी पढ़ें :महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल पर नया अपडेट, शिक्षा विभाग ने लिया बड़ा फैसला


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग