
Rajasthan News : राजस्थान में रद्द किए 9 जिलों को लेकर बड़ी खबर। भाजपा सरकार की ओर से नए जिलों को समाप्त करने के बाद अब इन जिलों में शिक्षा विभाग ने पद समाप्त कर दिए हैं। विभाग ने इन 9 जिलों में 216 पदों को समाप्त करने के आदेश जारी किए हैं। इन जगहों पर प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षा के जिला कार्यालय खोले गए थे। जिलों को समाप्त कर देने से अब यह कार्यालय भी समाप्त कर दिए गए हैं। पिछले महीने इन कार्यालयों के सामान समेट लिया गया था। अब स्टाफ भी हटा दिया गया है।
भाजपा सरकार ने नवगठित अनूपगढ़, दूदू, गंगापुर सिटी, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण, केकड़ी, नीमकाथाना, सांचौर एवं शाहपुरा जिले को समाप्त कर दिया था। कांग्रेस सरकार के समय शिक्षा विभाग ने 18 जिला कार्यालय खोले थे। इसमें प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षा के 9-9 कार्यालय थे।
शिक्षा विभाग के आदेश के बाद समाप्त किए पदों में जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक लेखाधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी, कनिष्ठ लेखाकार, वरिष्ठ सहायक, कनिष्ठ सहायक तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी शामिल है।
Published on:
14 May 2025 07:03 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
