
Rajasthan Big News : भारत-पाक के बीच सीमावर्ती क्षेत्रों में उपजे तनाव के बाद क्लोजर रविवार को खत्म कर दिया गया। हरिके बैराज का गेट खोल दिए गए। पहले दिन 600 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। पीएचईडी परियोजना के अधिकारियों के अनुसार अब धीरे-धीरे पानी छोड़ा जाएगा। नहर में छोड़ा गया पानी 18 मई तक कायलाना और तखतसागर में पहुंचेगा। इस बीच डिग्गियों में भरे हुए पानी से आपूर्ति की जाएगी।
दरअसल, भारत-पाक तनाव के चलते नहरबंदी को खत्म करने के लिए केंद्रीय मंत्री एवं सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान सरकार को कहा था। उसके बाद राजस्थान सरकार ने पंजाब सरकार से बात करके नहरबंदी को खत्म करने के लिए कहा। उसी के आधार पर इस बार 16 दिन पहले नहरबंदी को खत्म करके बैराज के गेट खोले गए है।
जोधपुर लिफ्ट कैनाल के अतिरिक्त मुख्य अभियंता नक्षत्र सिंह ने बताया कि दोनों ही सरकारों के निर्णय के बाद आइजीएनपी और इरीगेशन के उच्चाधिकारियों ने नहरबंदी को स्थगित करने के लिए शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। उसमें निर्णय किया गया कि रविवार को नहरबंदी खत्म करके बैराज के गेट खोल दिए जाएंगे।
राजस्थान में इंदिरा गांधी नहर की मरम्मत के लिए की गई नहर बंदी रविवार को समाप्त होने के बाद अब पश्चिमी राजस्थान के करीब 10 जिलों में पानी के संकट से राहत मिलने की उम्मीद है। इससे जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, नागौर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं और सीकर जिलों में पेयजल की स्थिति में सुधार होगा। हालांकि, किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिलने की फिलहाल कोई संभावना नहीं है।
बैराज के गेट खोल दिए है। पहले 600 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। शहर में पानी आते-आते करीब सात दिन लगेंगे। इस दरम्यान पोंडिंग के पानी से शहरवासियों की प्यास बुझाई जाएगी। अब गर्मियों में शहर में पानी का संकट नहीं रहेगा।
नक्षत्र सिंह, अतिरिक्त मुख्य अभियंता, जोधपुर लिफ्ट कैनाल
Updated on:
12 May 2025 09:37 am
Published on:
12 May 2025 09:35 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
