कोटा

Railway news : कोटा होकर जाने वाली ये दो जोड़ी गाड़ियां इस स्टेशन पर भी ठहरेगी

जबलपुर मंडल के बरगवां स्टेशन पर छः माह के लिए कोटा होकर जाने वाली गाड़ियों के ठहराव की सुविधा प्रदान की जा रही है।

less than 1 minute read
Aug 26, 2024
फाइल फोटो

Kota news : जबलपुर मंडल के बरगवां स्टेशन पर छः माह के लिए कोटा होकर जाने वाली गाड़ियों के ठहराव की सुविधा प्रदान की जा रही है।

कोटा रेल मंडल के सीनियर डीसीएम रोहित मालवीय ने बताया कि गाड़ी संख्या 19607 कोलकाता-मदार एक्सप्रेस दिनांक 30.08.2024 से 28.02.2025 तक बरगवां स्टेशन पर 05:46 बजे पहुंचकर, 05:48 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 19608 मदार-कोलकाता एक्सप्रेस दिनांक 27.08.2024 से 26.02.2025 तक बरगवां स्टेशन पर 20.18 बजे पहुंचकर, 20.20 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 18009 संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस दिनांक 31.08.2024 से 28.02.2025 तक बरगवां स्टेशन पर 05:46 बजे पहुंचकर, 05:48 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 18010 अजमेर-संतरागाछी एक्सप्रेस दिनांक 02.09.2024 से 01.03.2025 तक बरगवां स्टेशन पर 20.18 बजे पहुंचकर, 20.20 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी।

Updated on:
26 Aug 2024 07:04 pm
Published on:
26 Aug 2024 06:33 pm
Also Read
View All

अगली खबर