IMD ALERT: मंगलवार से गुरुवार तक जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, कोटा, जयपुर और आसपास के कुछ जिलों में तेज मेघगर्जन आंधी के साथ कहीं-कहीं हल्की/मध्यम बारिश होने की संभावना है।
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में नौतपा का असर पूरी तरह से बेअसर हो रहा है। जयपुर सहित प्रदेशभर के मौसम में अलग-अलग मिजाज देखने को मिल रहे हैं। बीते दो दिनों से हुई बारिश और आंधी से तापमान में छह से सात डिग्री की गिरावट मौसम में देखने को मिली।
सोमवार को जयपुर में तेज धूप रही लेकिन शाम होने के साथ ही ठंडी हवाएं चली। मंगलवार से गुरुवार तक जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, कोटा, जयपुर और आसपास के कुछ जिलों में तेज मेघगर्जन आंधी के साथ कहीं-कहीं हल्की/मध्यम बारिश होने की संभावना है। जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक राज्य के अधिकांश भागों में आगामी 48 घंटे में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री बढ़ोतरी होने के आसार हैं।
इसके अलावा पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 44 से 46 डिग्री दर्ज होने वह कहीं-कहीं हीट वेव का दौरा आगामी तीन दिन जारी रहने की संभावना है। राज्य के शेष अधिकांश भागों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री से नीचे दर्ज होने की संभावना है।