कोटा के नांता थाना क्षेत्र स्थित बड़गांव गुरुद्वारा के पास हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
कोटा। नांता थाना क्षेत्र स्थित बड़गांव गुरुद्वारा के पास हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने कचरा टिप्पर को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टिप्पर उछलकर सामने से गुजर रही दो मोटरसाइकिलों पर जा गिरा।
इन बाइकों पर कुल पांच लोग सवार थे, जो कोटा की ओर जा रहे थे। सभी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत एंबुलेंस से एमबीएस अस्पताल पहुंचाया गया। इलाज के दौरान बाइक सवार घासीलाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बनवारी (30) ने देर रात दम तोड़ दिया। एक बच्ची पूजा और महिला टीना की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि तुलसीराम को मामूली चोटें आईं और उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
टिप्पर चालक भी गंभीर रूप से घायल है। नांन्ता थाना एसएचओ नवल किशोर शर्मा ने बताया कि हादसे के वक्त टिप्पर गुरुद्वारे के सामने कट पर मुड़ रहा था। ट्रेलर चालक घटना के बाद फरार हो गया। पुलिस ने ट्रेलर के नंबर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।