Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौत के 3 दिन तक बाद घर में ही पड़ा रहा शिक्षक का शव, परिवार से रहता था अलग

बांसवाड़ा शहर के भारत नगर में एक शिक्षक उनके की घर में मृत अवस्था में मिले। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर का दावा है कि शव करीब 3-4 दिन पुराना है। इस कारण शव फुलने के साथ ही गलने लगा था।

less than 1 minute read
Google source verification
teacher body

बांसवाड़ा। शहर के भारत नगर में एक शिक्षक उनके की घर में मृत अवस्था में मिले। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर का दावा है कि शव करीब 3-4 दिन पुराना है। इस कारण शव फुलने के साथ ही गलने लगा था। मौत के कारण व अन्य मामले की जांच के लिए मृत शिक्षक देवेंद्र चौधरी के पुत्र नीरज ने रिपोर्ट दर्ज कराई।

एएसआई राकेश कुमार ने बताया कि परिजनों ने शुक्रवार को कोतवाली पुलिस को रिपोर्ट दी। परिजनों ने बताया कि शिक्षक अपने परिवार से अलग रहते थे। इस कारण उनकी दिनचर्या के बारे में भी बहुत ज्यादा जानकारी नहीं है।

मूल रूप से यह परिवार उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद का रहने वाला है। सूचना पर पुलिस पहुंची तो शिक्षक का शव उसी चारपाई पर मिला जिस पर वह सोऐ थे। मृत शिक्षक चौधरी की पत्नी सीमा भी शिक्षिका हैं। वर्तमान में पति-पत्नी दोनों अलग रहते थे। शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपुर्द किया।

यह भी पढ़ें : चरित्र संदेह को लेकर पति ने की कुल्हाड़ी से वारकर पत्नी की हत्या, फिर स्वयं को किया पुलिस के हवाले

प्रतापगढ़ में थी पोस्टिंग

डीएसपी गोपीचंद मीणा ने बताया कि मृतक की वर्तमान में प्रतापगढ़ जिले में पोस्टिंग थी। अभी परिवार से अलग रहता था। संभव है कि सुसाइड हो, इसके पीछे पारिवारिक कारण हो सकता है। फिलहाल यह जांच का विषय है।