19 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

चरित्र संदेह को लेकर पति ने की कुल्हाड़ी से वारकर पत्नी की हत्या, फिर स्वयं को किया पुलिस के हवाले

ओगणा थाना क्षेत्र के काड़ा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां बुधवार शाम को पति ने चरित्र संदेह को लेकर कुल्हाड़ी से वार कर पत्नी की हत्या कर दी।

udaupur murder
फोटो पत्रिका

झाड़ोल (उदयपुर)। ओगणा थाना क्षेत्र के काड़ा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां बुधवार शाम को पति ने चरित्र संदेह को लेकर कुल्हाड़ी से वार कर पत्नी की हत्या कर दी। हत्या के बाद पति ने अपने आप को पुलिस के हवाले कर दिया। हत्या का मामला सामने आते ही पुलिस हरकत में आ गई।

पुलिस के अनुसार बुधवार शाम को काड़ा निवासी प्रकाश गमेती (28) ने उसकी पत्नी रेखा देवी (26) की जंगल में कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। गुरुवार को मृतका का शव जंगल से बरामद होने पर पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए झाड़ोल सीएचसी की मोर्चरी में पहुंचाया। पुलिस ने घटना की सूचना पीहर पक्ष को दी। सूचना पर गुस्साए पीहर पक्ष के लोग बड़ी संख्या में ससुराल काड़ा की ओर निकले, लेकिन हालात नियंत्रण के लिए पुलिस ने उन्हें ओगणा में रोक लिया। जहां पीहर पक्ष के लोगो ने जमकर हंगामा किया।

दोनों पक्षों में हुई वार्ता

दोनों पक्षों के बीच तक चली समझौता वार्ता 3 लाख 50 हजार रुपए की सहमति पर बन गई। साथ ही जाल के रूप में 1 लाख रुपए नकद दिए गए। बकाया राशि एक माह बाद देना तय हुआ। शुक्रवार को पोस्टमार्टम कर शव परिजनों सौंप दिया जाएगा। इधर, थानाधिकारी रामावतार ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले को लेकर हर पहलू की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें : बीकानेर : विवाहिता को एसिड पिला कर घर से बाहर निकाला, पीबीएम अस्पताल में भर्ती