कोटा में काचिंग कर रहे 17 वर्षीय छात्र की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक मैनपुरी (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला था।
कोटा। विज्ञान नगर थाना क्षेत्र में सोमवार को एक दर्दनाक हादसे में जेईई की तैयारी कर रहे 17 वर्षीय छात्र की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान आनंद वर्धन प्रताप सिंह निवासी मानिकपुर थाना करहल, जिला मैनपुरी (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है।
डीएसपी लोकेंद्र पालीवाल ने बताया कि आनंद कोटा के डकनिया स्टेशन के पास सरस्वती रेजिडेंसी में किराए से रहकर पढ़ाई कर रहा था। सोमवार को उसने अपने कपड़े रेलिंग पर सुखा रखे थे, जो तेज हवा के चलते उड़कर पास ही बिजली के तारों पर अटक गए।
जेईई की कोचिंग के लिए आया था कोटा
कपड़े उतारने के लिए जब आनंद ने डंडे का सहारा लिया, तभी करंट की चपेट में आ गया और मौके पर ही अचेत होकर गिर पड़ा। घटना के तुरंत बाद छात्र के साथियों ने उसे एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव को न्यू मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में रखवाया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है। बताया जा रहा है कि आनंद पिछले महीने ही जेईई की कोचिंग के लिए कोटा आया था।