कोटा

सरकारी नौकरी 2025: राजस्थान पुलिस के इन हजारों पदों पर निकली भर्ती, 17 मई है ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट

Rajasthan Police Constable 2025: राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा नियम में निहित प्रावधानों के अन्तर्गत विभिन्न जिला, यूनिट व बटालियन में कांस्टेबल सामान्य, चालक, बैण्ड एवं पुलिस दूरसंचार में ऑपरेटर व चालक के 9617 रिक्त पदों पर होगी भर्ती।

less than 1 minute read
May 06, 2025
फोटो: पत्रिका

Rajasthan Police Recruitment: पुलिस महकमे में राजस्थान सरकार ने 9617 रिक्त पदों पर कांस्टेबल भर्ती के लिए नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी है। 17 मई तक ऑनलाइन आवेदन भरे जा सकते हैं। भर्ती परीक्षा को लेकर जिले में युवाओं में खासा जोश है। ई-मित्रों पर आवेदन के लिए भीड़ लगी हुई है। पुलिस के जिला, यूनिट एवं बटालियन में कांस्टेबल सामान्य, चालक, बैण्ड एवं पुलिस दूरसंचार में ऑपरेटर और चालक के 9617 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए पुलिस विभाग ने प्रवेश प्रक्रिया चालू कर दी है। आवेदक 17 मई, 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा नियम में निहित प्रावधानों के अन्तर्गत विभिन्न जिला, यूनिट व बटालियन में कांस्टेबल सामान्य, चालक, बैण्ड एवं पुलिस दूरसंचार में ऑपरेटर व चालक के 9617 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए दो अलग-अलग विज्ञप्ति जारी हुई है। योग्य अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन-पत्र राजकॉम इन्फो सर्विसेज लिमिटेड द्वारा संचालित समस्त ई-मित्र कियोस्क, जनसुविधा केन्द्र एवं विभाग की वेबसाइट पर 17 मई, 2025 तक भर सकते हैं।

आवेदकों को सलाह दी गई है कि ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम दिनांक का इन्तजार किए बिना, समय सीमा में आवेदन करें। आवेदन भरने की अन्तिम दिनांक के पश्चात 03 दिवस तक आवेदन पत्र में किसी भी तरह की त्रुटि सुधार के लिए वेबसाइट पर लिंक उपलब्ध कराया जाएगा

Published on:
06 May 2025 09:16 am
Also Read
View All

अगली खबर