Rajasthan Weather News: मौसम केन्द्र के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बारिश की संभावना बनी हुई है। मंगलवार को भी कुछ जिलों मेें बारिश की आशंका है।
IMD Weather Prediction: मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए 13 जिलों में बारिश की संभावना जताई है। विभाग ने राजस्थान के जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, टोंक, धौलपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, करौली, सवाईमाधोपुर, नागौर, सीकर और झुंझुनूं जिले में सुबह 10.35 पर येलो अलर्ट जारी करते हुए अगले 3 घंटे में हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई है।
राजस्थान में कल शाम के बाद से मौसम में बदलाव देखने को मिला। जयपुर सहित कई जिलों में बारिश तो कहीं हल्की बूंदाबांदी हुई। बारिश के बाद अचानक तापमान में हल्की गिरावट शुरू हुई। बीते 24 घंटे में अजमेर 3.4 मिमी बारिश दर्ज हुई। वहीं जयपुर समेत वनस्थली, सीकर, कोटा और चूरू में हल्की बौछारें गिरने पर मौसम का मिजाज सर्द रहा। मौसम केन्द्र के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बारिश की संभावना बनी हुई है। मंगलवार को भी कुछ जिलों मेें बारिश की आशंका है।
मौसम विभाग के अनुसार आज कई जिलों में बारिश की संभावना है। राजस्थान के जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, टोंक, धौलपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, करौली, सवाईमाधोपुर, नागौर, सीकर और झुंझुनूं जिले में बारिश का अलर्ट जारी करते हुए तापमान में गिरवाट की संभावना जारी की है। हालंकि उसके बाद आगामी कुछ दिनों तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
जयपुर समेत 10 से ज्यादा शहरों में बीती रात पारा सामान्य से ज्यादा रहा।
अजमेर 15.1,
भीलवाड़ा 15.0,
जयपुर 16.5,
कोटा 17.8,
डबोक 14.4,
चित्तौड़गढ़ 13.0,
धौलपुर 15.3,
अंता बारां 14.4,
सिरोही 11.2,
वनस्थली 11.8,
फतेहपुर 12.1,
करौली 13.2,
बाड़मेर 11.8,
जोधपुर 14.8,
फलोदी 12.6
और जालोर में 13.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा।
माउंटआबू 6.0,
जैसलमेर 8.4,
बीकानेर 9.6,
श्रीगंगानगर 8.9,
संगरिया 6.7 और
लूणकरणसर में 7.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा।