कुशीनगर

गोरखपुर से बिहार जा रही बस कुशीनगर हाइवे पर खड़ी ट्रक से भिड़ी, यात्रियों में मची चीख पुकार

कुशीनगर जिले में मंगलवार सुबह एक सड़क हादसा हुआ। नेशनल हाईवे 28 पर हाटा फल मंडी के सामने यह घटना हुई। गोरखपुर से तमकुहीराज जा रही प्राइवेट बस स्पीड ब्रेकर पर अनियंत्रित होकर खड़ी ट्रक से टकरा गई।

less than 1 minute read
May 13, 2025

कुशीनगर जिले में मंगलवार की सुबह हाटा कोतवाली के समीप गोरखपुर से बिहार जा रही निजी बस हाइवे पर खड़ी ट्रक से टकरा गई जिससे बस में बैठे दस यात्री घायल हो गए जिनमें एक की हालत गंभीर है। दुर्घटना के बाद तेज आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने घायलों को CHC हाटा पहुंचाया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर रूप से घायल एक यात्री को जिला अस्पताल कुशीनगर भेज दिया गया।

कुशीनगर जिले में खड़ी ट्रक से भिड़ी बस, यात्रियों में मची चीख पुकार

जानकारी के बाद गोरखपुर से कसया की ओर जा रही ट्रक UP53 ET 8721 के खराब हो जाने के कारण चालक ने हाटा कोतवाली के पास खड़ा कर दिया था। मंगलवार की सुबह गोरखपुर से बिहार जा रही प्राइवेट बस संख्या UP53 ET 1151 मंगलवार की सुबह सात बजे के लगभग खड़ी ट्रक में पीछे से भिड़ गयी। दुर्घटना के बाद बस में चीख पुकार मच गई।

ये हुए घायल

बस में बैठे सूरज निवासी साखोपार, विद्यासागर निवासी महुआ कारखाना थाना तुर्कपट्टी जिला कुशीनगर, राहुल यादव निवासी रायबरेली, अमन यादव जिला कुशीनगर ,सरिता और राज निवासी मैला नगरी कुशीनगर, राहुल कुशवाहा निवासी गोडरिया कुशीनगर, पिंटू निवासी बरेली सहजानगर, अच्छेलाल निवासी बेतिया बिहार, मोहर बैठा निवासी धनहा पश्चिमी चंपारण बिहार को चोटें आई। आसपास के लोगों ने CHC हाटा पहुंचाया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद सभी घायलों को घर भेज दिया गया वहीं घायल विद्यासागर निवासी महुवा कारखाना,थाना तुर्कपट्टी ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

Updated on:
13 May 2025 04:23 pm
Published on:
13 May 2025 02:15 pm
Also Read
View All

अगली खबर