कुशीनगर

यूपी में भीषण सड़क हादसा, चार श्रद्धालुओं की मौत…थावे मंदिर से दर्शन कर लौटते समय ट्रैक्टर से टकराई अर्टिगा कार

कुशीनगर में रविवार को दर्दनाक सड़क हादसे ने झकझोर कर रख दिया। इस हादसे में चार की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हैं। दुर्घटना उस समय हुई जब तेज रफ्तार कार सीधे ट्रैक्टर में जा भिड़ी।

less than 1 minute read
Jul 13, 2025
फोटो सोर्स: पत्रिका, कुशीनगर में भीषण सड़क हादसा, चार की मौत

कुशीनगर में रविवार को एक तेज रफ्तार अर्टिगा कार अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर से टकरा गई। टक्कर इतना भीषण था कि कार में बैठे चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। जानकारी के मुताबिक सभी सिद्धार्थनगर जिले से गोपालगंज स्थित थावे मंदिर से दर्शन कर वापस लौट रहे थे।

ये भी पढ़ें

रेप करने के बाद धर्म परिवर्तन कराकर किया निकाह; दरिंदे ने अश्लील Video भी बनाया और…

दुर्घटना में कार के अंदर ही चार श्रद्धालुओं की मौत

कार की तेज स्पीड और हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी तरह लगाया जा सकता की श्रद्धालु कार में ही फंस गए। तीन की कार के अंदर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से सबको बाहर निकाला। कुछ देर बाद एक और की मौत हो गई। दो घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दो गंभीर रूप से घायल, एयरबैग ने बचाई जान

पुलिस सूत्रों के मुताबिक सिद्धार्थनगर से छह लोग अर्टिगा कार से बिहार के गोपालगंज स्थित थावे दुर्गा मंदिर दर्शन करने गए थे। वापसी के दौरान पटहेरवा थाने के बगही गांव के पास फोरलेन पर ट्रैक्टर से कार की टक्कर हो गई। हादसे में मनोज सिंह ,सुजीत जायसवाल, रामकरण गुप्ता, कैलाश मणि त्रिपाठी की मौत हो गई। वहीं एयरबैग खुलने से ड्राइवर राजेश शर्मा और आगे बैठे प्रशांत कुमार की जान बच गई। हालांकि हादसे में दोनों घायल हो गए। दोनों घायलों को पटहेरवा थाने की पुलिस ने सीएचसी तमकुहीराज में भर्ती कराया है। CO तमकुहीराज राकेश प्रताप सिंह मौके ने भी जांच पड़ताल की।

ये भी पढ़ें

Aligarh: 15 करोड़ के लिए दे डाली बिल्डर की सुपारी; 3 बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे

Also Read
View All

अगली खबर