लखीमपुर खेरी

Lakhimpur News : लखीमपुर में BJP विधायक को पुलिस के सामने पीटा, अर्बन कॉपरेटिव बैंक के चुनाव में हुआ विवाद

लखीमपुर खीरी में अर्बन कोआपरेटिव बैंक के चुनाव को लेकर बीजेपी के दो गुटों में शुरू हुई तनातनी बुधवार को मारपीट में तब्दील हो गई। नतीजा यह रहा कि पुलिस के सामने ही बीजेपी विधायक योगेश वर्मा की पिटाई कर दी गई।

2 min read

लखीमपुर में भाजपा विधायक योगेश वर्मा को पुलिस के सामने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। बार संघ अध्यक्ष अवधेश सिंह ने उन्हें पहले थप्पड़ मारे। इसके बाद उनके समर्थक भी उन पर टूट पड़े। इस घटना से आसपास अफरा तफरी मच गई। पुलिस भी अचानक हुई इस घटना से हतप्रभ थी, और तत्काल एक्शन लेते हुए विधायक और बार संघ अध्यक्ष के गुटों को अलग अलग किया है।

बार संघ अध्यक्ष ने BJP विधायक को मारा तमाचा

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, अर्बन कॉपरेटिव बैंक चुनाव को लेकर बार संघ अध्यक्ष अवधेश सिंह और सदर विधायक योगेश वर्मा में कहासुनी हुई थी।जिसको लेकर आज दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। इसी बीच तमतमाए अवधेश सिंह ने सरेआम पुलिसवालों के सामने विधायक योगेश वर्मा पर हाथ छोड़ दिया। इसके बाद दूसरे वकीलों ने भी विधायक को घेर लिया और मारपीट की।

पुलिस ने दोनो पक्षों को अलग किया

मारपीट के दौरान दौरान जब विधायक और उनके साथी बार संघ अध्यक्ष की ओर लपके तो पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक लिया।बड़ी मुश्किल से पुलिस ने बीच-बचाव किया और दोनों पक्षों को अलग किया।इस दौरान माहौल बेहद तनावपूर्ण हो गया और शहर के अर्बन कॉपरेटिव बैंक के सामने जमकर बवाल हुआ।

अर्बन कॉपरेटिव बैंक के चुनाव में हुआ विवाद

विधायक योगेश वर्मा ने कहा कि अर्बन कॉपरेटिव बैंक का चुनाव है, बीजेपी कार्यकर्ता पर्चा लेने आए थे। इस दौरान उनके साथ अभद्रता की गई। पहले व्यापार मंडल के नेता राजू अग्रवाल से मारपीट की गई, उनका पर्चा फाड़ दिया। जब मैं उनको देखने के लिए आया तो वकील अवधेश सिंह ने मेरे ऊपर भी हाथ छोड़ दिया।विधायक ने कहा कि अवधेश सिंह ने मेरे गिरेबान पर हाथ डाला है, इसका उनको बहुत बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ेगा, मेरे साथ जब घटना हुई तब प्रशासन एक्टिव हुआ। अवधेश सिंह एंड कंपनी द्वारा लोगों के पर्चे फाड़े जा रहे हैं। वहीं, अवधेश सिंह की ओर से विधायक पक्ष पर मतदाता सूची फाड़ने और मनमानी कर चुनाव प्रभावित करने का आरोप लगाया गया है।बताया जा रहा है कि लखीमपुर अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के चुनाव को लेकर मंगलवार से तनातनी और आरोप-प्रत्यारोप चल रहे थे।आज सुबह जब दोनों पक्षों के लोग बैंक के सामने जुटे तो कहासुनी मारपीट में बदल गई।

Updated on:
29 Oct 2024 04:15 pm
Published on:
09 Oct 2024 02:46 pm
Also Read
View All

अगली खबर