टेक्नोलॉजी

Gmail खुद बताएगा कौन-से मेल्स फालतू हैं, बस एक क्लिक में करें अनसब्सक्राइब

Gmail Manage Subscriptions Feature अब यूजर्स को एक क्लिक में अनचाहे ईमेल सब्सक्रिप्शन से छुटकारा दिलाएगा। जानें कैसे Gmail का यह स्मार्ट फीचर आपके इनबॉक्स को क्लीन और स्पैम मेल्स अनसब्सक्राइब करेगा।

2 min read
May 03, 2025
Gmail Manage Subscriptions Feature

Gmail Manage Subscriptions Feature: अगर आपके Gmail इनबॉक्स में हर दिन ढेरों जंक या प्रमोशनल मेल आते हैं और आप सोचते हैं कि इन्हें कैसे रोका जाए तो अब आपके लिए राहत की खबर है। Google ने हाल ही में अपने Gmail ऐप में एक नया और काम का फीचर ऐड है, जिसका नाम "Manage Subscriptions" है। यह फीचर आपको सिर्फ एक क्लिक में उन मेल्स से छुटकारा दिलाएगा जिन्हें आपने कभी जानबूझकर या अनजाने में सब्सक्राइब किया था।

क्या है 'Manage Subscriptions' फीचर?

Gmail का यह नया टूल आपके इनबॉक्स में एक्टिव सब्सक्रिप्शन की लिस्ट दिखाता है। यानि किन-किन ईमेल एड्रेस से आपको नियमित रूप से मेल आते हैं, उसकी पूरी जानकारी एक जगह पर मिल जाती है। खास बात यह है कि आप यहीं से बिना किसी झंझट के किसी भी मेल को अनसब्सक्राइब कर सकते हैं।

इतना ही नहीं, यह फीचर आपको यह भी बताता है कि किसी एक ईमेल आईडी से आपको अब तक कितने ईमेल मिल चुके हैं।

कहां और कैसे मिलेगा यह फीचर?

फिलहाल यह सुविधा Android यूजर्स के लिए ही शुरू की गई है। इसे फेज वाइज यानि धीरे-धीरे सभी यूजर्स तक पहुंचाया जा रहा है। अगर आपके Gmail ऐप में यह फीचर अभी नहीं दिख रहा है, तो आने वाले दिनों में जरूर दिखाई देगा। Google ने पुष्टि की है कि इसे जल्द ही iOS और वेब यूजर्स के लिए भी शुरू किया जाएगा।

इस तरह करें इस्तेमाल

अपने Android स्मार्टफोन में Gmail ऐप खोलें।

ऊपर बाएं कोने में मौजूद तीन लाइनों वाले मैन्यू आइकन पर टैप करें।

नीचे स्क्रॉल करने पर ‘Manage your subscriptions’ नाम का विकल्प दिखाई देगा।

इस पर क्लिक करते ही आपको उन सभी ईमेल सब्सक्रिप्शन की लिस्ट दिखेगी जिनसे आप जुड़े हुए हैं।

किसी भी मेल को अनसब्सक्राइब करने के लिए उसके सामने दिए गए विकल्प पर टैप करें।

Published on:
03 May 2025 11:39 am
Also Read
View All

अगली खबर