iOS 19 अपडेट में Apple एक नया फीचर पेश करने जा रहा है जो पब्लिक Wi-Fi नेटवर्क्स से कनेक्ट होने को और भी आसान और स्मार्ट बनाएगा। पूरी डिटेल के लिए पढ़ें खबर।
Apple का नया iOS 19 अपडेट कुछ महीने दूर है लेकिन WWDC 2025 (World Wide Developers Conference) में इसे पेश किए जाने की उम्मीद है। इस अपडेट में पब्लिक Wi-Fi नेटवर्क्स के उपयोग को आसान और स्मार्ट बनाने वाला फीचर शामिल किया जा सकता है जो खासतौर पर उन यूजर्स के लिए फायदेमंद होगा जो सार्वजनिक Wi-Fi नेटवर्क्स का इस्तेमाल करते हैं। तो चलिए जानते हैं iOS 19 से जुड़े अपडेट के बारे में और क्या कुछ बदलाव देखने को मिलने वाले हैं।
Bloomberg की रिपोर्ट के मुताबिक, iOS 19 में एक ऐसा फीचर होगा जिससे iPhone के कनेक्ट होने के बाद iPad और Mac जैसे अन्य डिवाइस भी ऑटोमेटिक रूप से उसी पब्लिक Wi-Fi नेटवर्क से जुड़ जाएंगे। अब आपको हर डिवाइस पर बार-बार लॉगिन करने की जरूरत नहीं होगी।
इस नए फीचर से पब्लिक Wi-Fi नेटवर्क्स से कनेक्ट होने में बड़ा बदलाव आएगा। इससे आपका समय बचने के साथ-साथ एक नेटवर्क से जुड़ने के बाद सभी Apple डिवाइस को बिना कोई अतिरिक्त कदम उठाए कनेक्ट किया जा सकेगा। यह विशेष रूप से उन यूजर्स के लिए फायदेमंद है जो अक्सर अलग-अलग डिवाइस के साथ पब्लिक Wi-Fi का इस्तेमाल करते हैं।
हालांकि, पब्लिक Wi-Fi नेटवर्क्स आमतौर पर सिक्योरिटी के लिहाज से जोखिमपूर्ण माने जाते हैं लेकिन Apple इन नेटवर्क्स को लेकर अपनी प्राइवेसी और सिक्योरिटी नीति को सख्ती से लागू करता है। होटल्स और ऑफिस जैसे स्थानों पर Wi-Fi आमतौर पर सुरक्षित होते हैं और Apple के नए फीचर में इन नेटवर्क्स के साथ सुरक्षित कनेक्शन की सुविधा दी जाएगी।
कुछ लोग इस नए फीचर को सुविधाजनक मानते हैं, जबकि कुछ का कहना है कि हर डिवाइस पर अलग से लॉगिन करना ज्यादा सुरक्षित होता है। हालांकि, Apple की सिक्योरिटी सिस्टम पर भरोसा किया जा सकता है क्योंकि कंपनी ने प्राइवेसी और सिक्योरिटी को हमेशा प्राथमिकता दी है।
iOS 19 अपडेट का खुलासा WWDC 2025 में किया जाएगा और इसके बाद यह सितंबर 2025 तक पब्लिक के लिए उपलब्ध हो सकता है। इस अपडेट के साथ कई नए फीचर्स और बदलाव आएंगे जो यूजर्स के अनुभव को और भी बेहतर बनाएंगे।