टेक्नोलॉजी

IPL 2025 लाइव स्ट्रीमिंग: मोबाइल पर फ्री में कैसे देखें? जानें Jio, Airtel, और Vi के प्लान्स

IPL 2025 का पूरा रोमांच अपने मोबाइल पर फ्री में देखें! जानें Jio, Airtel और Vi यूजर्स के लिए बेस्ट रिचार्ज प्लान्स, जिनमें JioHotstar या Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन शामिल है।

2 min read
Mar 20, 2025

IPL 2025 Free Live Streaming: आईपीएल 2025 का रोमांच 22 मार्च से शुरू होगा और 25 मई तक चलेगा। इस टूर्नामेंट में 10 टीमें हिस्सा लेंगी, जो कुल 74 मुकाबले खेलेंगी। अगर आप मोबाइल पर फ्री में IPL देखना चाहते हैं, तो Jio, Airtel और Vi के कुछ रिचार्ज प्लान्स के जरिए ऐसा संभव है।

Jio यूजर्स के लिए फ्री IPL स्ट्रीमिंग का तरीका

Jio अपने ग्राहकों को 299 रुपये या उससे अधिक के रिचार्ज पर JioHotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रहा है। इस ऑफर का लाभ नए Jio सिम लेने पर भी मिलेगा। यूजर्स को 4K क्वालिटी में पूरे 90 दिनों तक IPL देखने की सुविधा मिलेगी। यह ऑफर 31 मार्च 2025 तक वैध है।

Airtel के लिए Disney+ Hotstar एक्सेस

Airtel के किसी भी प्लान में JioHotstar का सीधा सब्सक्रिप्शन नहीं है, लेकिन कुछ प्रीपेड प्लान Disney+ Hotstar का एक्सेस देते हैं। Disney+ Hotstar और JioCinema के मर्जर के कारण, जिनके पास पहले से Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन है, वे IPL 2025 स्ट्रीम कर सकते हैं। Airtel के 3999, 549, 1029 और 398 रुपये वाले प्लान्स में यह सुविधा दी जा रही है।

Vi यूजर्स के लिए JioHotstar वाले प्लान्स

Vi (Vodafone-Idea) के कुछ प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स में JioHotstar का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। 469 रुपये (28 दिन), 994 रुपये (84 दिन) और 3699 रुपये (365 दिन) वाले प्लान्स पर यह सुविधा उपलब्ध है।

IPL 2025 का पूरा शेड्यूल और टीमें

इस बार 10 टीमें ट्रॉफी के लिए भिड़ेंगी। टूर्नामेंट के मैच भारत के 13 शहरों में खेले जाएंगे। भाग लेने वाली टीम में चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात टाइटन्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद शामिल हैं।

IPL 2025 देखने के लिए कौन सा प्लान सही है?

Jio यूजर्स को सबसे किफायती और आसान विकल्प मिल रहा है, क्योंकि सिर्फ 299 रुपये के रिचार्ज पर IPL फ्री में देखा जा सकता है। Airtel और Vi यूजर्स को Disney+ Hotstar या JioHotstar वाले बड़े प्लान्स का चुनाव करना होगा। सही रिचार्ज प्लान चुनकर आप बिना किसी रुकावट के IPL 2025 का मजा उठा सकते हैं।

Published on:
20 Mar 2025 01:56 pm
Also Read
View All

अगली खबर