टेक्नोलॉजी

Jio, Airtel और Vi के इन प्लान्स की कीमत एक जैसी, लेकिन जानें बेनिफिट्स के मामले में कौन है आगे?

Jio, Airtel और Vi के 449 वाले रिचार्ज प्लान में कॉलिंग, डेटा और OTT बेनिफिट्स में क्या फर्क है? जानें कौन सा प्लान है आपके लिए बेस्ट।

2 min read
Apr 09, 2025
Jio Airtel Vi 449 plan comparison

Jio Airtel Vi 449 plan comparison: भारत की तीन बड़ी टेलीकॉम कंपनियां Jio, Airtel और Vi 449 रुपये की कीमत पर एक जैसे दिखने वाले रिचार्ज प्लान्स पेश करती हैं। हालांकि इनकी कीमत समान है, लेकिन हर कंपनी अपने यूजर्स को अलग-अलग फायदे देती है। इस आर्टिकल में हम इन तीनों प्लान्स को कंपेयर करेंगे और जानेंगे बेनिफिट्स के मामले में कौन आगे है।

Jio का 449 रुपये वाला प्लान

जियो के इस प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस दौरान यूजर्स को रोजाना 3GB डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 SMS की सुविधा दी जाती है। इसके अलावा जियो टीवी और जियो क्लाउड जैसी सर्विसेज का फ्री एक्सेस भी मिलता है, जो इसे एंटरटेनमेंट और क्लाउड यूजर्स के लिए बेहतर बनाता है।

Airtel का 449 रुपये वाला प्लान

एयरटेल का 449 रुपये वाला प्लान भी 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें रोजाना 3GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS मिलते हैं। इस प्लान की खास बात यह है कि इसमें Airtel Xstream Play Premium का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है, जिससे यूजर्स 22 से ज्यादा ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का आनंद उठा सकते हैं।

Vi का 449 रुपये वाला प्लान

Vi का यह प्लान भी 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और इसमें रोजाना 3GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS मिलते हैं। इसके अलावा कंपनी इसमें रात 2 बजे से दोपहर 12 बजे तक अनलिमिटेड डेटा का बेनिफिट देती है। साथ ही वीकेंड डेटा रोलओवर और डेटा डिलाइट जैसी सुविधाएं भी इसे खास बनाती हैं।

कौन सा प्लान आपके लिए बेहतर?

अगर आप ओटीटी कंटेंट देखना पसंद करते हैं तो Airtel का प्लान आपके लिए बेहतर हो सकता है। Jio उन लोगों के लिए सही है जो जियो के ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं और स्टेबल सर्विस चाहते हैं। वहीं, Vi का प्लान उन यूजर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है जो ज्यादा डेटा का इस्तेमाल करते हैं और रात के समय ब्राउजिंग या डाउनलोडिंग करते हैं।

Published on:
09 Apr 2025 04:56 pm
Also Read
View All

अगली खबर