टेक्नोलॉजी

Oppo K13 vs K13x vs A5 5G: कौन सा स्मार्टफोन है आपकी जरूरतों के लिए फिट? यहां समझिए

Oppo K13 vs K13x vs A5 5G में कौन सा फोन खरीदें, इस आर्टिकल में पढ़िए इन तीनों बजट 5G स्मार्टफोन्स के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत की पूरी तुलना।

2 min read
Jun 24, 2025
Oppo K13 vs K13x vs A5 5G (Image Source: Patrika)

Oppo K13 vs K13x vs A5 5G: Oppo ने 2025 की पहली छमाही में भारतीय बाजार में एक के बाद एक तीन बजट 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। Oppo K13, Oppo A5 5G और अब लेटेस्ट तौर पर Oppo K13x को लॉन्च कर दिया है। ये तीनों स्मार्टफोन किफायती कीमतों में दमदार फीचर्स देने का दावा करते हैं। लेकिन जब विकल्प ज्यादा हों, तो सही चुनाव करना मुश्किल हो सकता है।

इसीलिए हमने इन तीनों स्मार्टफोनों की डिजाइन, डिस्प्ले, प्रोसेसर, बैटरी, कैमरा और कीमत के आधार पर तुलना की है, ताकि आप समझ सकें कि आपकी जरूरतों के मुताबिक सबसे सही विकल्प कौन-सा है।

डिजाइन और मजबूती

Oppo K13x और A5 5G को कंपनी ने खास तौर पर रोजमर्रा की टफ यूज के लिए डिजाइन किया है। दोनों स्मार्टफोन MIL-STD-810H सर्टिफाइड हैं और IP65 रेटिंग के साथ आते हैं यानी धूल और हल्की बारिश से सुरक्षित। दोनों में 360° डैमेज-प्रूफ बॉडी और Gorilla Glass 7i की सुरक्षा मिलती है। वहीं K13 थोड़ा ज्यादा प्रीमियम फिनिश के साथ आता है, लेकिन मजबूती के मामले में थोड़ा पीछे रह जाता है।

कैसा है तीनों स्मार्टफोन्स का डिस्प्ले?

K13 और K13x दोनों में 6.67 से 6.70 इंच की FHD+ LCD स्क्रीन मिलती है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स की ब्राइटनेस शामिल है। वहीं A5 5G में भी समान साइज की डिस्प्ले दी गई है लेकिन रेजोल्यूशन HD+ (1604x720) है जो देखने में थोड़ा कम शार्प अनुभव देता है।

परफॉर्मेंस और प्रोसेसर

Oppo K13 में Qualcomm का Snapdragon 6 Gen 4 चिपसेट दिया गया है जो परफॉर्मेंस के मामले में Dimensity 6300 से बेहतर है। K13x और A5 5G दोनों में यही MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट मिलता है जो बेसिक टास्क और लाइट गेमिंग के लिए पर्याप्त है। अगर आप गेमिंग या हेवी मल्टीटास्किंग यूजर हैं तो K13 आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है।

फ़ीचरOppo K13Oppo K13xOppo A5 5G
डिस्प्ले6.70" FHD+ AMOLED, 120Hz6.67" FHD+ LCD, 120Hz6.67" HD+ LCD, 120Hz
प्रोसेसरSnapdragon 6 Gen 4MediaTek Dimensity 6300MediaTek Dimensity 6300
RAM8GB4GB / 6GB / 8GB6GB / 8GB
स्टोरेज128GB / 256GB128GB128GB + microSD सपोर्ट
बैक कैमरा50MP + 2MP50MP + 2MP50MP + 2MP Mono
फ्रंट कैमरा16MP8MP8MP
बैटरी और चार्जिंग7000mAh, 80W6000mAh, 45W6000mAh, 45W
OSAndroid 15, ColorOS 15Android 15, ColorOS 15Android 15, ColorOS 15
IP रेटिंगIP65IP65 + MIL-STD-810HIP65 + MIL-STD-810H
अन्य फीचर्सAMOLED डिस्प्ले, 16MP सेल्फीAI कैमरा, Sponge Shock Absorptionसाइड फिंगरप्रिंट, Alloy फ्रेम
शुरुआती कीमतRs. 17,425Rs. 11,999Rs. 15,499

बैटरी और चार्जिंग

जहां K13x और A5 5G में 6000mAh की बैटरी और 45W चार्जिंग मिलती है वहीं K13 7000mAh की बड़ी बैटरी और 80W सुपर फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। लंबे समय तक इस्तेमाल और कम चार्जिंग टाइम की चाह रखने वालों के लिए यह एक शानदार कॉम्बिनेशन है।

कैसा है कैमरा

तीनों ही फोनों में 50MP + 2MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। हालांकि, K13x कैमरा सॉफ्टवेयर के मामले में आगे है इसमें AI Unblur, Reflection Remover और Dual View जैसे फीचर्स मिलते हैं। K13 का फ्रंट कैमरा 16MP का है जो सेल्फी लवर्स के लिए एक प्लस पॉइंट है। A5 5G कैमरा सेटअप भी साधारण यूजर्स के लिए ठीक-ठाक है।

कितनी है कीमत?

तीनों स्मार्टफोन अलग-अलग बजट कैटेगरी को टारगेट करते हैं। K13x की कीमत 11,999 रुपये से शुरू होती है जो कि बजट यूजर्स के लिए आकर्षक है। A5 5G थोड़ा महंगा है जिसकी शुरुआती कीमत 15,499 रुपये है। वहीं सबसे पावरफुल K13 की शुरुआती कीमत 17,425 रुपये है।

Published on:
24 Jun 2025 01:38 pm
Also Read
View All

अगली खबर