टेक्नोलॉजी

Vi यूजर्स के लिए खुशखबरी! इन दो राज्यों में शुरू हुई Wi-Fi Calling सर्विस

Vodafone Idea ने अपनी Wi-Fi कॉलिंग सेवा का विस्तार किया है। जानिए कैसे एक्टिवेट करें, क्या फायदे हैं और किन नए सर्किल्स में यह सेवा चालू हुई है।

2 min read
Apr 10, 2025
इन दो राज्यों में शुरू हुई Wi-Fi Calling सर्विस

टेलीकॉम कंपनी Vodafone Idea (Vi) ने अपनी Wi-Fi कॉलिंग सेवा का विस्तार करते हुए इसे अब मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ सर्किल में भी शुरू कर दिया है। कंपनी की ओर से इस संबंध में आधिकारिक घोषणा की गई है। इस नए अपडेट के साथ Vi की Wi-Fi कॉलिंग सुविधा अब देशभर में कुल 20 टेलीकॉम सर्किल्स में उपलब्ध हो चुकी है।

Vodafone Idea: कमजोर नेटवर्क में भी कॉलिंग का भरोसा

Wi-Fi कॉलिंग का सबसे बड़ा बेनिफिट यह है कि यूजर मोबाइल नेटवर्क कमजोर होने की स्थिति में भी Wi-Fi के जरिए कॉल कर सकते हैं। आमतौर पर घर के अंदर या ऊंची इमारतों में मोबाइल सिग्नल कमजोर हो जाते हैं, ऐसे में यह सुविधा खासतौर पर फायदेमंद साबित होती है। जिन ग्राहकों के पास फाइबर ब्रॉडबैंड या एयरफाइबर कनेक्शन मौजूद है, वे बेहतर कॉल क्वालिटी का अनुभव ले सकते हैं।

किन राज्यों में मिल रही है Wi-Fi Calling?

Vi की Wi-Fi कॉलिंग सुविधा अब जिन सर्किल्स में उपलब्ध है, उनमें दिल्ली, कोलकाता, गुजरात, राजस्थान, यूपी ईस्ट, यूपी वेस्ट, पंजाब, महाराष्ट्र और गोवा, मुंबई, हरियाणा, वेस्ट बंगाल, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, बिहार, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ शामिल हैं।

Wi-Fi कॉलिंग ऐसे करें एक्टिवेट

Vi यूजर्स अपने स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाकर SIM सेटिंग्स में ‘Wi-Fi Calling’ विकल्प को ऑन कर सकते हैं। किसी भी समय कॉल क्वालिटी में दिक्कत आने पर इस फीचर को ऑफ भी किया जा सकता है।

कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं

कंपनी ने स्पष्ट किया है कि इस सेवा के लिए ग्राहकों से किसी प्रकार का अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा। यानी ग्राहक इस सुविधा का लाभ बिना किसी अतिरिक्त भुगतान के उठा सकते हैं।

फोन सपोर्ट न करने पर क्या करें?

अधिकांश मिड-रेंज और प्रीमियम स्मार्टफोन Wi-Fi कॉलिंग को सपोर्ट करते हैं। यदि किसी ग्राहक के डिवाइस में यह फीचर नहीं दिख रहा है, तो संभव है कि फोन में सॉफ्टवेयर अपडेट की आवश्यकता हो सकती है। ऐसी स्थिति में ग्राहक Vi कस्टमर केयर से भी संपर्क कर सकते हैं।

धीरे-धीरे बढ़ रही है Wi-Fi कॉलिंग की मांग

Wi-Fi कॉलिंग धीरे-धीरे भारत में ज्यादा जरूरी और पॉपुलर फीचर बनता जा रहा है, और अब Vodafone Idea ने भी इस दिशा में अहम कदम उठाया है। इससे लाखों ग्राहकों को फायदा मिलेगा, खासकर उन लोगों को जो खराब नेटवर्क एरिया में रहते हैं।

Published on:
10 Apr 2025 12:30 pm
Also Read
View All

अगली खबर