लाइफस्टाइल

Orange Vs Mosambi Vs Kinnow: संतरा, मौसंबी या किन्नू, स्वाद और सेहत के हिसाब से कौन है नंबर 1?

Orange Vs Mausambi Vs Kinnow: संतरा, मौसंबी, किन्नू सब एक जैसे ही लगते हैं। लेकिन असल में ये एक-दूसरे से बिल्कुल अलग है। यहां जानें इन तीनों फलों में क्या अंतर है और किसे कब खाना चाहिए।

2 min read
Dec 09, 2025
Healthy fruit choices in winter| फोटो सोर्स – Freepik

Orange Vs Mausambi Vs Kinnow: सर्दियों का मौसम आते ही बाजार में संतरा, मौसंबी और किन्नू की भरमार हो जाती है। ये तीनों फल देखने में तो लगभग एक जैसे ही लगते हैं, लेकिन असल में इनके Taste, Property और Benefits बिल्कुल अलग-अलग है। अगर आप भी इन तीनों में फर्क नहीं समझ पाते और जानना चाहते हैं कि आपकी सेहत के लिए कौन सा फल सबसे ज्यादा फायदेमंद है, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। आइए जानते हैं इन तीनों फलों में क्या अंतर है और किसे कब खाना चाहिए।

ये भी पढ़ें

Orange Vs Kiwi Vs Lemon: संतरा, कीवी, नींबू तीनों में विटामिन सी भरपूर, पर इनमें से किसमें है सबसे अधिक Vitamin C

तीनों की कैसे करें पहचान

संतरा मोटे छिलके वाला होता है, इसका साइज बड़ा और Dark Orange कलर होता है। वहीं मौसंबी हल्के पीले-हरे रंग की, छोटे और पतले छिलके होते हैं। वहीं किन्नू दिखने में संतरे जैसा ही होता है, पर थोड़ा छोटा और ज्यादा रस वाला होता है।

सब स्वाद (Taste) का खेल है

संतरे का स्वाद खट्टा -मीठा होता है, जो मुंह में पानी ला देता है। वहीं मौसंबी मीठी होती है, उसमें कोई खट्टापन नहीं होता है। छोटे बच्चों की भी फेवरेट होती है। किन्नू थोड़ा ज्यादा खट्टा होता है, जिसे खट्टा खाने वाले लोग बेहद पसंद करते हैं।

कितने फायदेमंद है सेहत के लिए

तीनों फलों में विटामिन-सी भर-भर के होता है। एक संतरे में रोजाना की जरूरत का 70% Vitamin-C मिलता है। मौसंबी पेट की समस्याओं के लिए एक रामबाण हल हो सकता है, खासकर गैस और Acidity में। वहीं किन्नू में फाइबर की मात्रा ज्यादा होती है जो कि वजन कम करने में मदद करता है।

आयुर्वेद में इनका महत्व

आयुर्वेद में इन तीनों फलों को बहुत फायदेमंद माना गया है। मौसंबी शरीर की गर्मी और एसिडिटी को कम करती है। बुखार आने पर वैद्य जी मौसंबी का जूस पीने को कहते हैं क्योंकि ये शरीर को ठंडक देती है। वहीं संतरा सर्दी-खांसी के लिए रामबाण हल हो सकता है। इसे आप गर्म पानी में उबालकर पिए तो गले की खराश भी दूर होती है। किन्नू पेट साफ रखता है और लीवर को मजबूत बनाता है। आयुर्वेद कहता है कि सर्दियों में रोज सुबह खाली पेट इनमें से कोई एक फल जरूर खाओ क्योंकि इससे इम्युनिटी मजबूत हो सकती है। इसके साथ ही एक बात का खास ख्याल रखना जरूरी है कि इन्हें हमेशा दिन में ही खाना चाहिए, रात को नहीं। क्योंकि इनकी तासीर ठंडी होती है और रात को खाने से सर्दी-खांसी हो सकती है।

सेवन करने के कुछ सही तरीके

संतरे का जूस सुबह खाली पेट पिया जा सकता है ये आपकी एनर्जी बूस्ट करने में हेल्प कर सकते हैं। मौसंबी का जूस खाना खाने के बाद पिया जाए तो ये पाचन को दुरुस्त(Correct) कर सकता है। आप किन्नू को चाट मसाला लगाकर खा सकते है, इसके खट्टे-मीठें टेस्ट से आपको मजा आ जाएगा।

ये भी पढ़ें

Fruits Boost Healthy Aging : ये 3 फल और 1 ड्रिंक बढ़ा सकते हैं उम्र, अमेरिकी रिसर्च का खुलासा

Published on:
09 Dec 2025 09:58 pm
Also Read
View All

अगली खबर