Travel-Themed Celebrations: 150 किमी तक की दूरी कर रहे तय, फार्महाउस और रिसोर्ट में सबसे अधिक बुकिंग
Travel-Themed Celebrations: जयपुर. पिंक सिटी में पार्टी करने के तौर-तरीकों में बदलाव नजर आ रहा है। लोग अब पारंपरिक पार्टी वेन्यू बुक करने के बजाय शहर से करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर ट्रैवल थीम पार्टीज ( Travel-Themed )का आयोजन कर रहे हैं।
एनिवर्सरी, बर्थडे और रोका समेत अन्य खास अवसरों पर लोग दोस्तों और परिवार के साथ शहर से बाहर जाकर वहां का अनुभव लेना पसंद कर रहे हैं । इवेंट प्लानर ( Event Planner) नितेश ने बताया कि ट्रैवल थीम (Travel-Themed ) पार्टीज की कीमत पार्टी के स्थान, मेहमानों की संया समेत अन्य कारणों पर निर्भर करती हैं। आम तौर पर ट्रैवल थीम पार्टी, पारंपरिक हॉल (Traditional Hall )में पार्टी करने से थोड़ी महंगी होती है । जौहरी बाजार निवासी अखिलेश ने बताया कि उन्होंने इस वर्ष बर्थडे चंदलाई लेक पर दोस्तों के साथ कैंपिंग करके मनाया । पारंपरिक पार्टी हॉल की जगह झील के पास पार्टी करना अनोखा अनुभव रहा । शहर की भागदौड़ से दूर, प्रकृति (Nature) के बीच पार्टी करने से मन शांत हुआ और हर बार की तुलना में सेलिब्रेशन (Celebration) भी यूनिक (Unique) रहा ।
सी-स्कीम निवासी हिमांशी ने बताया कि उनके पति ने शहर से लगभग 150 किमी दूर बीसलपुर बांध के पास एक रिसोर्ट में एनिवर्सरी सेलिब्रेशन पार्टी आयोजित की । डेस्टिनेशन (Destination) पार्टी में लव थीम (Love Themed ) बेस्ड डेकोरेशन (Decoration ) करवाया । पार्टी में 100 लोगों को इनवाइट किया । खास अवसरों को मनाने का यह एक नया और रोमांचक तरीका रहा ट्रैवल थीम (Travel-Themed )पार्टीज में अपने अनुसार कस्टमाइजेशन करवा सकते हैं । हिमांशी ने बताया कि उनको इस पार्टी के बारे में पहले कुछ भी पता नहीं था ।
इवेंट प्लानर अनिल वर्मा ने बताया कि ट्रैवल थीम पार्टीज को पूरी तरह से कस्टमाइज किया जाता है। चाहे वो थीम हो, खाना हो या मनोरंजन, सब कुछ पसंद के अनुसार तैयार किया जाता हैं । इन पार्टीज के लिए शहर से 30 से 40 किलोमीटर दूर फार्महाउस और रिसोर्ट में सबसे अधिक बुकिंग की जा रही हैं । लोग अब पारंपरिक पार्टी हॉल से हटकर नए और रोमांचक स्थानों पर पार्टी करना पसंद कर रहे हैं । इंस्टाग्राम और फेसबुक पर ट्रैवल थीम पार्टीज (Travel Themed Celebrations) की रील्स, तस्वीरें और वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं, जिससे लोग इस तरह के सेलिब्रेशन के लिए और ज्यादा प्रेरित हो रहे हैं ।