Unmarried Couples: शादीशुदा कपल्स के लिए होटलों में ठहरना काफी आसान होता है, लेकिन वही बिना शादी के जोड़ों को होटलों में ठहरने में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जानिए कुछ कानूनी नियम और अन्य बातें जिनसे Unmarried कपल्स भी किसी भी होटल में ठहर सकते हैं।
Unmarried Couples: कई बार आपने सुना होगा कि पुलिस ने होटल में रुके कपल को गिरफ्तार कर लिया या उन्हें कानूनी चेतावनी दी जाती है। ऐसे में होटल भी बिना शादीशुदा कपल को एंट्री देने से मना कर देते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि उनका होटल का नाम खराब होगा। इसलिए कई बार बिना शादीशुदा जोड़ों को समझ नहीं आता कि उन्हें क्या करना चाहिए। जानकारी के अभाव में लोग इसे अपराध समझ लेते हैं और बिना कोई कारण के कानूनी उलझनों में पड़ जाते हैं। लेकिन अगर आपको किसी भी होटल में अपने पार्टनर के साथ ठहरना है, तो आपको आपके अधिकारों के बारे में सही जानकारी होनी चाहिए। इस लेख में सलाहकार के द्वारा होटल में ठहरने के दौरान कानूनी बातें बताई गई हैं और साथ ही रिलेशनशिप एडवाइस भी दी गई है।
अगर आप सोच रहे हैं कि यह कानूनी अपराध है, तो ऐसा बिलकुल नहीं है। बल्कि, एक्सपर्ट (वकील) का भी यही कहना है। वकील कुंदन रॉय बताते हैं कि भारत में अविवाहित जोड़ों के होटल में ठहरने पर कोई कानूनी प्रतिबंध नहीं है। दोनों व्यक्तियों का बालिग (18 वर्ष या उससे अधिक) होना जरूरी है। साथ ही, कपल्स को यह ध्यान रखना चाहिए कि होटल में चेक-इन करते समय दोनों के पास मान्य सरकारी पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट) होना जरूरी है। वकील ने यह भी बताया कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत हर व्यक्ति को अपनी निजी जिंदगी जीने का अधिकार है। अविवाहित जोड़े इसका उपयोग कर सकते हैं।। इसलिए कोई भी Unmarried कपल अगर किसी भी होटल में रुकना चाहता है तो वो बेझिझक रुक सकते हैं। उन्हें पुलिस द्वारा गिरफ्तार नहीं किया जाएगा। लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वाले कपल्स भी बिना किसी डर के होटल में रूम बुक कर सकते हैं और आराम से रह सकते हैं।
अगर आप अपने शहर या दूसरे शहर में होटल में रुकना चाह रहे हैं, तो कई अच्छे कपल होटल खुले हैं। आप चाहें तो इन सभी होटलों में ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं, जैसे कई होटल "कपल-फ्रेंडली" के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान करते हैं। आप StayUncle और OYO जैसे प्लेटफॉर्म पर ऐसे होटल ढूंढ सकते हैं। लेकिन इस बात का भी ध्यान रखें कि होटल में रुकने के दौरान किसी भी अवैध गतिविधि या सार्वजनिक अशांति से बचें।