लाइफस्टाइल

Waves Summit 2025: दीपिका पादुकोण से लेकर शाहरुख खान तक, सेलेब्स के लुक ने लगाया ग्लैमर का तड़का

Waves Summit 2025 की शुरुआत मुंबई में हो चुकी है और इस बार इनोवेशन के साथ बॉलीवुड सितारों का ग्लैमर भी छाया रहा। दीपिका से लेकर शाहरुख तक हर स्टार ने अपने लुक से इवेंट को स्टाइलिश और यादगार बना दिया हैं। आइए देखते हैं, Waves Summit इवेंट में एक्टर-एक्ट्रेस के लुक की तस्वीरें।

3 min read
May 01, 2025
Waves Summit 2025

Waves Summit 2025: वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समित यानी Waves Summit 2025 की शुरुआत आज 1 मई से मुंबई में भव्य अंदाज में हो चुकी है। इस इवेंट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। हर साल की तरह इस बार भी Waves Summit नई तकनीक, इनोवेशन और क्रिएटिव आइडियाज के लिए जाना गया, लेकिन इस बार खास बात ये रही कि मंच पर बॉलीवुड की मौजूदगी ने ग्लैमर का तड़का भी जोरदार तरीके से लगाया हैं।

दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार जैसे कई बड़े सितारों की मौजूदगी ने न सिर्फ इस समिट को और खास बना दिया, बल्कि उनके लुक्स और फैशन चॉइस ने भी इवेंट को चर्चा का विषय बना दिया है। हर सेलेब्रिटी ने अपने स्टाइल स्टेटमेंट से यह दिखा दिया कि एंटरटेनमेंट और इनोवेशन के इस संगम में फैशन भी किसी से कम नहीं। आइए जानते हैं कि किस स्टार ने किस अंदाज में Waves Summit 2025 के रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरा हैं।

दीपिका पादुकोण

Deepika Padukone

दीपिका ने गोल्डन कलर का एक खूबसूरत सूट पहना हैं। जिसे मशहूर डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने तैयार किया। इस शूट पर बारीक फूलों की कढ़ाई की गई है। उनका यह लुक नार्मल होते हुए भी बहुत इम्प्रेससिवे लग रहा है। इस ड्रेस के साथ उन्होंने न्यूड मेकअप, स्लीक हेयरस्टाइल, सेल्फ कॉन्फिडेंस और उनका बॉडी लैंग्वेज दीपिका को बेहद खास बना दिया है। उनका यह ड्रेस सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं।

अक्षय कुमार

Akshay Kumar

अक्षय कुमार व्हाइट एंड ग्रे सूट में नजर आए। उनका यह ड्रेसिंग स्टाइल एकदम प्रोफेशनल लग रहा हैं। उन्होंने सादगी के साथ ऐसा लुक कैरी किया है जो उनकी पर्सनालिटी के अनुसार एकदम फिट बैठता है। आपको बता दें, उनका यह लुक बिजनेस इवेंट्स बेस्ट ड्रेस के लिए बेस्ट आइडिया माना जा सकता है।

आलिया भट्ट

Alia Bhatt

इस इवेंट में शाम की सबसे चर्चित जोड़ी आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की जोड़ी थी। आलिया भारतीय परम्परा को ध्यान में रखते हुए पैठणी साड़ी पहनी, जिसे नौवारी स्टाइल में कश्ती टक के साथ पहना गया था। इसके साथ ही आलिया ने न्यूड मेअकप के साथ अपने बालों को बांध कर बेहत खूबसूरत लग रही थी। साथ में रणबीर भी अपने स्टाइल को लेकर सुर्खियों में बने रहे। उन्होंने भी मड ग्रीन बंदगला पहना था जो ब्लैक ट्राउजर के साथ बिल्कुल मैच कर रहा था।

शाहिद कपूर

shahid kapoor

शाहिद और उनकी पत्नी मीरा कपूर ने एक बार फिर साबित कर दिया कि क्यों वे बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन कपल में से एक हैं। शाहिद ने वाइट टक्सीडो पहनना था, जबकि मीरा ने वाइट शर्ट और लाल ओवरऑल पहनकर पूरी महफिल में चार चांद लगा दी।

सैफ अली खान

Saif ali khan

सैफ हमेशा की तरह इस बार भी रॉयल लुक में नजर आए। उन्होंने वाइट थ्री-पीस ड्रेस और मैरून नेहरू जैकेट में सबका ध्यान अपनी ओर खिंचा। इतना नहीं सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान ने भी इस महफिल में जमकर सुर्खियां बटोरी। आपको बता दें, सारा अली खान ने आइवरी सलवार सूट में पारंपरिक ठाठ में बेहद खूबसूरत नजर आई।

शाहरुख खान

Shahrukh Khan

बॉलीवुड के किंग खान ने एक बार फिर अपने स्टाइल से पूरी महफिल में चार चांद लगा दिया। उन्होंने ब्लैक जैकेट और पैंट क्लासिक लुक से सबका ध्यान अपनी ओर खिंचा। उनका हेयरस्टाइल और संजीदा अंदाज इवेंट में खूब पसंद किया जा रहा हैं। कम शब्दों में कहें तो शाहरुख हमेशा की तरह इस बार भी सबका ध्यान खींचने में कामयाब रहे।

Also Read
View All

अगली खबर