लखनऊ

Transfer: खाद्य सुरक्षा विभाग में बड़ा फेरबदल: 15 अधिकारियों का तबादला

खाद्य सुरक्षा विभाग में कई सालों से तैनात 15 खाद्य सुरक्षा अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। विभाग के अंदरुनी संचालन को बेहतर बनाने और अधिकारियों को नई जिम्मेदारियों के साथ काम करने का मौका देने के लिए किए गए हैं।

less than 1 minute read
Jul 05, 2024
Transfer

Uttar Pradesh Transfer: खाद्य सुरक्षा विभाग में कई सालों से तैनात 15 खाद्य सुरक्षा अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। यह जानकारी मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी जेपी सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के आदेश पर इन अधिकारियों का तबादला किया गया है।

तबादले की सूची

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी जेपी सिंह ने बताया कि लखनऊ में तैनात शिवा श्रीवास्तव को बाराबंकी, शिखा श्रीवास्तव को अलीगढ़ और निशा भारती को आयुक्त कार्यालय (मुख्यालय) से अटैच किया गया है। इसी क्रम में अन्य अधिकारियों के तबादले इस प्रकार हैं।

.श्वेता केसरवानी: प्रयागराज
.कमलेश कुमारी शुक्ला: बरेली
.अजय कुमार मौर्य: कानपुर नगर
.देवांश चतुर्वेदी: गाजियाबाद
.सीमा यादव: बदायूं
.पल्लवी तिवारी: बाराबंकी
.शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव: गोरखपुर
.संजय कुमार वर्मा: कानपुर नगर
.दर्पण कुमार: गाजियाबाद
.डॉ. अंकिता यादव: बाराबंकी
.महेश प्रसाद: जालौन
.मिश्रीलाल: आगरा

अधिकारियों का स्थानांतरण

आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के आदेशानुसार, इन तबादलों का उद्देश्य विभागीय कार्यों में सुधार और प्रभावशीलता बढ़ाना है। जेपी सिंह ने बताया कि यह तबादले विभाग के अंदरुनी संचालन को बेहतर बनाने और अधिकारियों को नई जिम्मेदारियों के साथ काम करने का मौका देने के लिए किए गए हैं। इन तबादलों के बाद अधिकारियों को उनके नए स्थानों पर जल्द से जल्द कार्यभार संभालने का निर्देश दिया गया है।

Published on:
05 Jul 2024 08:56 am
Also Read
View All

अगली खबर