23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राहत की खबर! बैलेंस खत्म होने के 3 दिन तक नहीं कटेगी प्रीपेड मीटर उपभक्ताओं की बिजली

News For Electricity Consumers: बैलेंस खत्म होने के 3 दिन तक प्रीपेड मीटर उपभक्ताओं की बिजली नहीं कटेगी। इतना ही नहीं छुट्टी के दिन भी बिजली काटी नहीं जाएगी। जानिए, क्या है आदेश?

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Harshul Mehra

Jan 20, 2026

prepaid meter users will not have their electricity cut for three days after balance is exhausted lucknow

बैलेंस खत्म होने के 3 दिन तक नहीं कटेगी प्रीपेड मीटर उपभक्ताओं की बिजली। फोटो सोर्स-AI

News For Electricity Consumers: बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर सामने आई है। अगर किसी उपभोक्ता के घर में स्मार्ट प्री पेड मीटर (Smart Prepaid Meter) लगा है और रिचार्ज खत्म हो गया है तो उसे घबराने की जरूरत नहीं होगी। उपभोक्ता की 3 दिन तक बिजली नहीं कटेगी।

Lucknow News: छुट्टी के दिन भी बिजली काटी नहीं जाएगी

बीते 16 जनवरी को इसके आदेश जारी किए गए थे। मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (Madhyanchal Vidyut Vitran Nigam Limited) ने यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए हैं। इतना ही नहीं छुट्टी के दिन भी बिजली काटी नहीं जाएगी। इसके लिए SOP भी जारी की गई है। अभी तक बैलेंस खत्म होने पर बिजली स्वत ही चली जाती थी।

News For Electricity Consumers: रिचार्ज होते ही कटेंगे पैसे

बिजली विभाग की इस राहत के बाद उपभोक्ता बिजली विभाग को जिम्मेदार भी नहीं ठहरा सकते हैं। बता दें कि जो बिजली खर्च होगी वह निगेटिव में जाएगी और रिचार्ज होते ही उतने पैसे पहले से कट जाएंगे।

Lucknow: 2 लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं को मिली राहत

जारी स्टैंडर्ड आपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) में प्रीपेड मीटर धारक बिजली उपभोक्ताओं को अन्य बहुत सी सुविधाएं भी मुहैया कराई गई हैं। इस आदेश के बाद राजधानी में 2 लाख से ज्यादा स्मार्ट प्रीपेड उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी।

UP News: क्या है आदेश?

आदेश के मुताबिक, बकाएदार की बिजली शाम 6 से 8 बजे के बीच और प्रत्येक महीने के दूसरे शनिवार और प्रत्येक रविवार को भी ना काटी जाए। आदेश के अनुसार 3 दिन का इमरजेंसी क्रेडिट देने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा अगर उन 3 दिनों के बाद सार्वजनिक अवकाश या फिर शनिवार व रविवार पड़ जाता है तो भी बिजली नहीं काटी जाएगी। हालांकि यह समय सीमा खत्म होते ही बिजली कट जाएगी।

1 साल में यूपी के हर जिले में स्मार्ट प्रीपेड मीटर की योजना

स्मार्ट प्रीपेड मीटर के उपभोक्ताओं की मानीटरिंग करने वाली एजेंसियों को मध्यांचल सार्वजनिक अवकाश की लिस्ट भी उपलब्ध कराएगा। अन्य डिस्कॉम भी नियम अपनाएंगे। आने वाले 1 साल में यूपी के हर जिले में स्मार्ट प्रीपेड मीटर की योजना है।