Indian Railways: भारतीय रेलवे ने वंदे भारत समेत 50 ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है। यह ट्रेनें अप्रैल और मई के महीने में निरस्त रहेंगी।
Indian Railways: कोहरे के कारण निरस्त हुई ट्रेनों को एक मार्च से संचालित कर दिया गया है। वहीं, दूसरी तरफ गोरखपुर रूट पर तीसरी लाइन बिछाने के कारण अप्रैल और मई महीने में 50 ट्रेनों को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है, जिनमें वंदे भारत भी शामिल है। रेलवे ने इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी है।
एनईआर के डोमिनगढ़-गोरखपुर खंड में तीसरी लाइन के निर्माण कार्य की योजना बनाई गई है। इस कार्य के चलते अप्रैल और मई में गोरखपुर से प्रयागराज के बीच चलने वाली वंदे भारत सहित 50 से अधिक ट्रेनों का संचालन रद्द रहेगा। एनईआर के सीपीआरओ पंकज सिंह के अनुसार, 12 से 26 अप्रैल तक प्री-नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाएगा।