लखनऊ

महाकुंभ से साधू-संत जाएं तो अपने साथी को भी ले जाएं, संभल हिंसा पर अखिलेश का बड़ा आरोप 

मिल्कीपुर चुनाव की घोषणा हो गई है। इसी बीच सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मीडिया से मुखतिब होकर बड़ी बातें कही हैं। उन्होंने सीएम योगी पर भी निशाना साधा है। आइये बताते हैं सीएम योगी ने क्या कहा ? 

2 min read
Jan 07, 2025
अखिलेश यादव

लखनऊ- मिल्कीपुर उपचुनाव की घोषणा हो चुकी है। पांच फरवरी को मतदान होगा और दिल्ली के साथ 8 फरवरी को परिणाम आएंगे। इसी बीच बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर बड़ा हमला बोला है।  अखिलेश ने सपा डेलिगेशन की रिपोर्ट मीडिया के सामने रखते हुए कहा की  कुंदरकी और मीरपुर में वोट की लूट को छिपाने के लिए संभल हिंसा को अंजाम दिया गया। लोगों पर झूठे मुकदमे दर्ज किए गए। उन्हें दबाव में लाकर मन माफिक बयान देने को मजबूर किया गया।  

साधू-संत अपने साथी को वापस ले जाएं

महाकुंभ को लेकर अखिलेश ने कहा की इस वक्त बड़ी संख्या में पूरे देश से साधू-संत प्रयागराज आए हैं। मैं उनसे अपील करना चाहूंगा की जब वे कुंभ से जाएं तो अपने साथी को भी ले जाएं। यहां कई लोग ऐसे हैं, जो उन कामों में लगे हैं, जो उन्हें नहीं करने चाहिए। इससे दोनों तरफ का काम प्रभावित हो रहा। अखिलेश ने लखनऊ में पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह बातें कहीं।

अखिलेश का मिल्कीपुर में मीडिया को निमंत्रण 

अखिलेश ने मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि देश और विदेश की मीडिया को मिल्कीपुर आना चाहिए ताकि पता चल सके की यूपी में चुनाव कितने निष्पक्ष तरीके से होते हैं। उनकी मौजूदगी से सच्चाई सामने आएगी। अखिलेश ने सरकारी मशीनरी के दुरूपयोग का भी आरोप लगाया।

अधिकारी पार कर रहे अन्याय की सीमा 

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार के दो पहिये हैं एक अन्याय और दूसरा भ्रष्टाचार। ये लोग भ्रष्टाचार के मामलों को दबाने के लिए प्रदेश में जगह-जगह हिंसा कर रहे हैं। सपा प्रमुख ने कहा की दिल्ली और लखनऊ की राजनीति में आपस में लड़ाई चल रही है। यह सरकार जनता के हित में काम करने के बजाय सिर्फ अपनी साजिशों को अंजाम दे रही है।अधिकारी अन्याय की सभी सीमाओं को पार कर रहे हैं।

Also Read
View All

अगली खबर