लखनऊ

‘शहीद दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे अखिलेश यादव, इंडिया गठबंधन की दिखेगी ताकत

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव 21 जुलाई को टीएमसी द्वारा आयोजित किए जाने वाले शहीद दिवस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हर साल 21 जुलाई को शहीद दिवस मनाती हैं।

less than 1 minute read
Jul 20, 2024

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कल यानी रविवार 21 जुलाई को शहीद दिवस मनाने जा रही हैं। टीएमसी हर साल 21 जुलाई को शहीद दिवस मनाती है। टीएमसी से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव 21 जुलाई को टीएमसी द्वारा आयोजित किए जाने वाले शहीद दिवस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। ममता बनर्जी ने अखिलेश यादव को इस रैली में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। अखिलेश यादव रैली में शिरकत करके गठबंधन के नेताओं को संबोधित भी करेंगे। इससे गठबंधन को मजबूती मिलेगी।

कार्यक्रम को लेकर कोलकाता से लेकर बंगाल के हर जिलों तक तैयारियां जोरों पर हैं। कार्यकर्ता- समर्थक अभी से ही शहर में पहुंचने लगे हैं। गीतांजलि स्टेडियम, उत्तिर्ना, साल्ट लेक सेंट्रल पार्क, नेताजी इंडोर स्टेडियम, खुदीराम प्रैक्टिस सेंटर और बड़ा बाजार में गेस्ट हाउस में सभी व्यवस्थाएं पहले ही कर ली गई हैं। इन स्थानों पर जिलों से कार्यकर्ता-समर्थक आकर रहेंगे। पूरी तैयारी शीर्ष नेतृत्व की देखरेख में चल रही है।

ममता बनर्जी इन दिन करेंगी बड़ा ऐलान

बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हर साल 21 जुलाई को शहीद दिवस मनाती हैं। इस दिन ममता बनर्जी अपनी आगामी रणनीति का भी खुलासा करती हैं। अब देखना ये होगा कि अखिलेश यादव की मौजूदगी में ममता क्या ऐलान करती हैं।

Updated on:
20 Jul 2024 08:38 pm
Published on:
20 Jul 2024 08:36 pm
Also Read
View All

अगली खबर