लखनऊ

RSS को बदनाम करने के मामले में आजम खान बरी; लखनऊ MP-MLA कोर्ट का बड़ा फैसला, सुरक्षा घेरे में पेशी के बाद मुस्कुराते हुए निकले

Azam Khan News: लखनऊ की MP-MLA कोर्ट ने RSS को बदनाम करने के आरोपों में पूर्व मंत्री आजम खान को सबूतों की कमी के चलते बरी कर दिया। 2019 में दर्ज इस केस में सरकारी लेटरपैड के दुरुपयोग का आरोप था। फैसले के बाद आजम खान मुस्कुराते हुए बाहर निकले और जज का धन्यवाद किया।

2 min read
Nov 07, 2025
RSS को बदनाम करने के मामले में आजम खान बरी | Image Source - 'X' @AbdullahAzamKhan

Azam khan acquitted rss defamation case: RSS को बदनाम करने के मामले में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान को लखनऊ की MP-MLA कोर्ट ने बरी कर दिया। अदालत में करीब एक घंटे तक चली सुनवाई के दौरान भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (द्वितीय) आलोक वर्मा ने कहा कि मामले में ठोस सबूत प्रस्तुत नहीं किए गए, इसलिए दोष सिद्ध नहीं होता। फैसला सुनाए जाने के बाद आजम खान मुस्कुराते हुए कोर्ट से बाहर निकले और जज का शुक्रिया अदा किया।

ये भी पढ़ें

ईरानी महिला ने खोला राज, बोली, मेरी सास के पास मेरे प्राइवेट फोटो-वीडियो, कर रही ब्लैकमेल

मीडिया से बोले आजम- न्यायपालिका ही अंतिम उम्मीद

कोर्ट से बाहर मीडिया से बातचीत करते हुए आजम खान ने कहा कि उन्हें न्यायपालिका से हमेशा उम्मीद रही है। उन्होंने कहा कि वह अटैची लेकर आए थे क्योंकि पहले इसी तरह के एक अन्य मामले में उन्हें सात साल की सजा सुनाई गई थी, तब वे तैयारी करके नहीं आए थे। इस टिप्पणी ने अदालत के बाहर मौजूद लोगों और मीडिया का ध्यान खींचा।

2019 में दर्ज हुई थी FIR

आजम खान के खिलाफ फरवरी 2019 में हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था। शिकायतकर्ता सामाजिक कार्यकर्ता अल्लामा जमीर नकवी ने आरोप लगाया कि वर्ष 2014 में मंत्री रहते हुए आजम खान के सरकारी लेटरपैड और मुहर का उपयोग कर छह पत्र जारी किए गए थे, उन्हीं लेटरपैड के माध्यम से RSS को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बदनाम करने का प्रयास किया गया था। आरोप यह भी था कि इस कथित साजिश में शिया वक्फ बोर्ड के तत्कालीन अध्यक्ष वसीम रिजवी शामिल थे।

अखिलेश यादव से मुलाकात ने बढ़ाई राजनीतिक चर्चाएं

सुनवाई से पहले आजम खान की मुलाकात समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव से हुई थी। दोनों नेताओं के बीच यह जेल से रिहाई के बाद दूसरी मुलाकात थी। मुलाकात लगभग 30 मिनट चली और इसे लेकर राजनीतिक हलकों में कई तरह की चर्चाएं तेज हो गईं। अखिलेश यादव ने मुलाकात के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक भावुक पोस्ट करते हुए लिखा कि यह मेलमिलाप उनकी साझा विरासत का हिस्सा है।

मुख्तार अंसारी के भाई से मुलाकात पर भी चर्चाएं

गुरुवार को आजम खान ने माफिया मुख्तार अंसारी के बड़े भाई और पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी से भी मुलाकात की, जिसमें पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा भी मौजूद थे। मीडिया से बात करते हुए आजम खान ने कहा कि 50 साल की राजनीति के बावजूद उनके पास लखनऊ में कोई कोठी नहीं है, इसलिए होटल में रहना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि उन्हें भू-माफिया बताया जा रहा है जबकि रामपुर में उनका घर ऐसे इलाके में है जहां बारिश के दिनों में दो फीट तक पानी भर जाता है।

Also Read
View All

अगली खबर