Baba Siddique Murder News: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में उत्तर प्रदेश का कनेक्शन सामने आया है। तीन हमलावरों में से एक उत्तर प्रदेश का और दूसरा हरियाणा का बताया जा रहा है।
Baba Siddique Murder News: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई। मुंबई पुलिस ने घटना के दो घंटे के भीतर दो संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरा आरोपी फरार है।
बाबा सिद्दीकी पर हमला उस समय हुआ जब वे ऑफिस से बाहर निकल रहे थे, और यह घटना रात साढ़े नौ बजे के करीब हुई। हमलावरों ने दशहरा उत्सव की आतिशबाजी का फायदा उठाते हुए उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं, जिससे वह घायल हो गए और बाद में लीलावती अस्पताल में उनकी मौत हो गई।
घटना के तुरंत बाद मुंबई पुलिस सक्रिय हो गई और उन्होंने दो संदिग्धों को पकड़ लिया है। जिनमें से एक उत्तर प्रदेश का और दूसरा हरियाणा का बताया जा रहा है। अभी तक एक शूटर की पहचान नहीं हो पाई है।
बाबा सिद्दीकी को गोली मारने के बाद का वीडियो भी सामने आया है और संदिग्ध आरोपियों की तस्वीरें जारी की गई हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इसमें लॉरेन्स बिश्नोई गैंग के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। बाबा सिद्दीकी बॉलिवुड अभिनेता सलमान खान के करीबी दोस्त थे। उनकी हत्या को लेकर कई संभावनाएं जताई जा रही हैं लेकिन जब तक पुलिस की जांच पूरी ना हो जाए तब तक कुछ भी कहा नहीं जा सकता है।