UP New Excise Policy: उत्तर प्रदेश में नई आबकारी नीति के तहत अब बीयर और अंग्रेजी शराब एक ही दुकान से मिलेगी। आबकारी विभाग के नए नियम आने के बाद आज 25 हजार से अधिक दुकानों का आवंटन हुआ।
UP Excise Department: उत्तर प्रदेश में नई आबकारी नीति आने के बाद आज पहले चरण में ई-लॉटरी के माध्यम से 25 हजार दुकानों का आवंटन किया गया। इस प्रक्रिया के तहत 25,677 दुकानों का आवंटन हुआ है। अब उत्तर प्रदेश में एक ही दुकान से बीयर और अंग्रेजी शराब मिलेगी।
उत्तर प्रदेश में नई आबकारी नियम आने के बाद ई-लॉटरी के माध्यम के नए दुकानों का आवंटन किया गया है। पहले चरण में अलग-अलग जिलों में 25000 से भी अधिक दुकानों का आवंटन किया गया है। आवंटन के बाद 1 अप्रैल से पहला स्टॉक मिलना शुरू हो जायेगा।
आबकारी विभाग की नई नीति के अनुसार दुकान का आवंटन लेने के किये जिला आबकारी अधिकारी के कार्यालय से फॉर्म लेकर भरना होगा। फॉर्म के साथ-साथ गए अन्य दस्तावेज भी मुहैया कराने होंगे। लॉटरी के दिन लॉटरी सभागार में प्रवेश के लिए आवेदक को रिसीविंग रशीद दिखाना होगा।
लॉटरी मिलने के बाद आवेदक को जिला प्रशासन के दिए आदेश के अनुसार बेसिक लाइसेंस फीस जमा करना होगा। यदि ये फीस तय समय के अनुसार जमा नहीं किया गया तो लाइसेंस रद्द कर दिया जायेगा और आवंटन को अगले चरण तक के लिए ताल दिया जायेगा।