लखनऊ

Bhupendra Chaudhary Resign: यूपी में बीजेपी की करारी हार के बाद भूपेंद्र चौधरी ने की इस्तीफे की पेशकश, दिल्ली में होगा फैसला

Bhupendra Chaudhary Resign: लोकसभा चुनाव 2024 में करारी शिकस्त के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने इस्तीफे की पेशकश की है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के सामने उन्होंने यूपी में करारी हार की जिम्मेदारी भी ली है।

less than 1 minute read
Jun 06, 2024
Bhupendra Chaudhary Resign: यूपी में बीजेपी की करारी हार के बाद भूपेंद्र चौधरी ने की इस्तीफे की पेशकश, दिल्ली में होगा फैसला

Bhupendra Chaudhary Resign: यूपी लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को यूपी में करारी हार का सामना करना पड़ा। इसकी जिम्मेदारी लेते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने इस्तीफे की पेशकश की है। गुरुवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के सामने उन्होंने यूपी में भाजपा की हार की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देने को कहा है। हालांकि वह अपने पद से इस्तीफा देंगे या पद पर बने रहेंगे। इसका फैसला दिल्ली में बैठे शीर्ष नेतृत्व के पदाधिकारी करेंगे।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के सामने कही इस्तीफा देने की बात

गुरुवार को उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश में भाजपा की करारी हाल की जिम्‍मेदारी लेते हुए इस्तीफा देने की बात कही। हालांकि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है।

पार्टी के वरिष्ठ सूत्रों का कहना है भूपेंद्र चौधरी के इस्तीफे को शीर्ष नेतृत्व से चर्चा करने के बाद मंजूर या नामंजूर किया जाएगा। उन्होंने पार्टी की हार के लिए खुद को जिम्मेदार बताते हुए अपने पद से इस्तीफा देने की बात कही है।

Also Read
View All

अगली खबर