BJP Candidate List 2024: भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों के नाम की 12वीं लिस्ट जारी की है, जिसमें यूपी की 2 सीटें शामिल हैं।
BJP Candidate List 2024: भारतीय जनता पार्टी ने आज यानी 16 अप्रैल को अपनी 12वीं लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में महाराष्ट्र की 1, पंजाब की 3, यूपी की 2 और पश्चिम बंगाल में 1 सीट पर उम्मीदवार उतारे हैं। यूपी में फिरोजाबाद सीट से ठाकुर विश्वदीप सिंह और देवरिया सीट से शशांक मणि त्रिपाठी को टिकट मिला है।
भाजपा ने यूपी की चार विधानसभा की चार सीटों पर उपचुनाव के लिए भी उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। बीजेपी ने ददरौल से अरविंद सिंह, लखनऊ पूर्व से ओपी श्रीवास्तव, गैसड़ी से शैलेंद्र सिंह शैलू और दुद्धी से श्रवण गोंड को कैंडिडेट बनाया है। लखनऊ पूर्वी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए लोकसभा चुनाव के साथ पांचवें चरण में संपन्न कराए जाएंगे और 20 मई को वोटिंग होगी। ददरौल में लोकसभा चुनाव के साथ चौथे चरण में 13 मई, गैसड़ी सीट पर लोकसभा चुनाव के दौरान छठे चरण में 25 मई को और दुद्धी सीट सातवें चरण में 1 जून को मतदान कराए जाएंगे। इन सीटों के नतीजे 4 जून को आएंगे।