Horror Killing:उत्तराखंड में प्रेम विवाह से नाराज एक भाई ने सात माह की गर्भवती बहन की गोली मारकर हत्या कर दी। खौफनाक इरादों के साथ आरोपी ने बहनोई की भी जान लेने की कोशिश की मगर वह बच गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
Horror Killing:उत्तराखंड में हॉरर किलिंग का मामला सामने आया है। ये सनसनीखेज हत्याकांड यूएस नगर जिले के बाजपुर के दूरस्थ गांव महुआडाली में हुआ है। पुलिस के मुताबिक, जगतपुरा गांव की राज कॉलोनी निवासी 21 वर्षीय सोनम ने करीब एक साल पहले महुआडाली गांव के निवासी पवन पुत्र भीमसेन के साथ प्रेम विवाह किया था। प्रेम विवाह से सोनम का भाई राजीव बेहद खफा था। परिजनों के मुताबिक सोनम सात माह की गर्भवती थी। मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे सोनम 18 वर्षीय पड़ोसी युवती के साथ घर से कुछ ही दूरी पर स्थित एक नाले के पास शौच को गई थी। इसी दौरान खौफनाक मंजूबों के साथ राजीव तमंचा लेकर मौके पर पहुंच गया। उसने तमंचे से फायर कर सोनम को मौत के घाट उतार दिया।
बहन के प्रेम प्रसंग और उसके बाद मंदिर में शादी से भाई खुश नही था। वह काफी समय से बहन और बहनोई की हत्या के फिराक में था और तमंचा लेकर घूम रहा था। मंगलवार दोपहर चरई के खेत में घात लगाकर बैठे भाई ने बहन पर तमंचा तान दिया। बहन ने कहा कि भैया मुझे मत मारो मैं गर्भवती हूं, लेकिन भाई का दिल नहीं पसीजा और पेट पर 312 बोर के तमंचे से गोली मारकर बहन की हत्या कर दी। साथ ही ननद की बेटी निशा को भी शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी दी। साथ गई ननद की लड़की ने बताया कि सोनम ने भाई को गर्भवती होने की बात कहकर नहीं मारने की बात कही, पर वह नहीं माना और तमंचे से गोली मार दी।
बाहर शोर-शराबा और धमाके की आवाज सुन सोनम का पति पवन भी मौके पर पहुंच गया था। राजीव ने पवन पर भी फायर झोंके, लेकिन वह बच गया। पवन जान बचाकर अपने घर भाग गया था। राजीव ने घर तक भी पवन का पीछा किया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई थी। एएसपी काशीपुर अभय सिंह ने बताया कि पवन की तहरीर पर हत्यारोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।