CM Order: प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और यातायात प्रबंधन को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़े निर्देश दिए हैं। मौनी अमावस्या के अवसर पर उमड़ी भीड़ के मद्देनजर प्रशासन को सतर्क रहने और सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए हैं। सुरक्षा एवं सुविधाओं को बेहतर बनाने हेतु नई तैनातियां भी की गई हैं।
CM Yogi Basant Panchami Order: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को नियंत्रित करने और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़े निर्देश जारी किए हैं। मौनी अमावस्या के अवसर पर उमड़ी भीड़ के बाद प्रयागराज, अयोध्या, वाराणसी, मिर्जापुर और चित्रकूट प्रशासन को विशेष सतर्कता बरतने के आदेश दिए गए हैं।
मौनी अमावस्या के दिन प्रयागराज में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद मुख्यमंत्री ने देर रात वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर समीक्षा बैठक की। इस बैठक में प्रयागराज, कौशाम्बी, वाराणसी, अयोध्या, मीरजापुर, बस्ती, जौनपुर, चित्रकूट, बांदा, अंबेडकरनगर, प्रतापगढ़, संत कबीर नगर, भदोही, रायबरेली और गोरखपुर के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
1. श्रद्धालुओं की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की जाए
मुख्यमंत्री ने आगामी 3 फरवरी को होने वाले बसंत पंचमी अमृत स्नान के मद्देनजर मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को प्रयागराज पहुंचकर व्यवस्थाओं की समीक्षा करने का निर्देश दिया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इन आदेशों से महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुगम यातायात और भीड़ नियंत्रण को और अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए गए हैं। प्रशासनिक अमला पूरी मुस्तैदी से अपने कार्यों में जुटा हुआ है ताकि महाकुंभ में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।