Congress: गुरुवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी लखनऊ में विधानसभा घेराव करने वाली है। प्रदेश में ज्वलंत मुद्दों के खिलाफ कल कांग्रेस सड़क पर होगी। पुलिस ने कांग्रेस को रोकने के लिए कड़े इंतजाम किये हैं।
Congress: प्रदेश के ज्वलंत मुद्दों के खिलाफ उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (UPCC) कल कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के नेतृत्व में सड़क पर जोरदार प्रदर्शन करने वाली है। कांग्रेस लखनऊ में विधानसभा को घेरकर सरकार को प्रदेश के मुद्दों पर ध्यान आकर्षित कराने वाली है।
कांग्रेस के प्रदर्शन को रोकने के लिए सरकार ने कड़े इंतजाम किए है। नुकीले और बड़े बड़े भालेनुमा बैरिकेड्स लगाकर प्रशासन कांग्रेस को रोकने की जुगत में लगा हुआ है। अजय राय ने कहा कि विधानसभा घेराव रोकने के लिये कांग्रेस कार्यकर्ताओं की हत्या की साजिश कर रही है योगी सरकार।
कांग्रेस प्रदेश में फर्जी एनकाउंटर, बहराइच हिंसा, संभल शाही जामा मस्जिद हिंसा, झांसी मेडिकल कॉलेज में आगजनी में हुई बच्चों की मौत, बेरोजगारी, महंगाई, किसानो के मुद्दे को लेकर विधासभा का घेराव करने वाली है। कांग्रेस अजय राय की अध्यक्षता में 18 दिसंबर को विधासभा घेरने की तैयारी में है।