लखनऊ

अंतरराष्ट्रीय और भारतीय खेल पुरस्कार 2025 के नाम पर धोखा, UP के भी लोग हो रहे ठगी का शिकार

Cyber Crime: अंतरराष्ट्रीय और भारतीय खेल पुरस्कार 2025 के नाम पर धोखा किया जा रहा है। ठगी का शिकार उत्तर प्रदेश की जनता भी हो रही है। फर्जी वेबसाइट पर कई बड़े लोगों के नाम भी शामिल हैं।

2 min read
Jul 24, 2025
अंतरराष्ट्रीय और भारतीय खेल पुरस्कार 2025 के नाम पर धोखा। फोटो सोर्स-PIB

मोहित शर्मा, लखनऊ: देश में इन दिनों साइबर ठगों का जाल तेजी से फैल रहा है। सरकार भी इनके रोज नए हथकंड़ों से परेशान है। अब साइबर ठगों ने अंतरराष्ट्रीय और भारतीय खेल पुरस्कार 2025 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। भारत सरकार के युवा मामले और खेल मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले इन दोनों पुरस्कारों के लिए आवेदन आमंत्रित करने वाली एक फर्जी वेबसाइट का हाल ही में सरकार ने पर्दाफाश किया है। लेकिन वेबसाइट चलाने वाले इसे सही बता रहे हैं। पीआईबी (PIB) ने वेबसाइट को फेक तो बता दिया, लेकिन अब भी वेबसाइट चल रही है। खास बात ये है कि इन दोनों ही पुरस्कारों में यूपी के लोगों का नाम भी शामिल हैं। उन्हें तो पता ही नहीं है कि उनके साथ ठगी हुई है।

ये भी पढ़ें

फ्लैट नंबर 403 से हो रही थी 420सी; 1 करोड़ कैश के साथ 30 मोबाइल पकड़े, ऑनलाइन बेटिंग रैकेट का पर्दाफाश

वेबसाइट पर गवर्नर का भी नाम

लोगों को ठगने के लिए इस वेबसाइट पर कई बड़े लोगों के नाम भी हैं। जिसमें उत्तर प्रदेश गवर्नर आनंदी बेन पटेल और उत्तराखंड गवर्नर गुरमीत सिंह का भी नाम है। इसके साथ ही कई आईएएस (IAS), आईपीएस (IPS), अभिनेता और नेताओं के नाम भी शामिल हैं।

लोगों को किया सावधान

पीआईबी के फैक्ट-चेक विंग ने स्पष्ट किया है कि ये पुरस्कार युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय से किसी भी तरह से संबंधित नहीं हैं। यह एक धोखाधड़ी योजना है, जिसका उद्देश्य लोगों को ठगना है। हालांकि ये वेबसाइट वास्तविक प्रतीत होती है। केंद्र सरकार ने इस फर्जी वेबसाइट का पर्दाफाश करते हुए लोगों को धोखेबाजों से सावधान किया है।

ऐसे कर रहे फर्जीवाड़ा

"indiansportsaward.org" नामक एक वेबसाइट दावा कर रही है कि नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सरकार अंतरराट्रीय खेल पुरस्कारों और भारतीय खेल पुरस्कार 2025 के लिए आवेदन आमंत्रित कर रही है। वायरल हो रही यह वेबसाइट अपने लेटरहेड पर भारत सरकार के लोगो का इस्तेमाल करके दोनों पुरस्कारों के लिए आवेदन आमंत्रित कर रही है। खास बात ये है कि पुरस्कार से पहले आवेदक को रजिस्ट्रेशन करना होगा, इसके लिए उसे राशि जमा करानी होगी। जो एक फ्रॉड है।

28 अगस्त को दिल्ली और मुम्बई में आयोजन होना बताया

निमंत्रण के अनुसार, भारतीय खेल पुरस्कार 2025 (Indian Sports Awards 2025) का आयोजन 28 अगस्त को दिल्ली में होगा। दूसरी ओर, कथित तौर पर युवा मामले और खेल मंत्रालय, भारत सरकार से संबद्ध पत्र में आगे कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2025 का कार्यक्रम 28 अगस्त को मुंबई के ताज प्लेस होटल में होगा। पोस्टर में यह भी उल्लेख किया गया है कि अंतरराष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2025 के लिए युवा मामले और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया और अभिनेता सुरेंद्र पाल और रजा मुराद पुरस्कार प्रदान करेंगे।

शुल्क का विवरण इस प्रकार है

पुरस्कार चयन समिति का कहना है कि समिति पुरस्कारों के लिए कोई शुल्क नहीं लेती, लेकिन आयोजन, परामर्श शुल्क और समिति के अनुसंधान एवं विकास पर होने वाले आपके खर्चों को पूरा करने के लिए पंजीकरण शुल्क आवश्यक है।

ये भी पढ़ें

अखिलेश-डिंपल की मस्जिद में सांसदों के साथ बैठक को लेकर बोले कांग्रेस सांसद इमरान मसूद; BJP वाले…

Published on:
24 Jul 2025 05:19 pm
Also Read
View All

अगली खबर