Viral Disease: HMPV की भारत में दस्तक के बीच एक और फ्लू का खतरा मंडरा रहा है। इसको लेकर NHM UP ने सचेत रहने की सलाह दी है।
Viral Disease: चीन के बाद ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) ने भारत में भी दस्तक दे दी है। देशभर में पांच बच्चे संक्रमित मिले हैं। कर्नाटक में 2, गुजरात में 1 और तमिलनाडु दो संक्रमित बच्चों का इलाज चल रहा है। इसी बीच, NHM ने एक और प्लू को लेकर चेतावनी जारी की है।
NHM UP ने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, “नेत्र फ्लू के लक्षणों को पहचानें और सावधानी बरतें। अगर आपकी आंखों में लालिमा, दर्द, मवाद या खुजली हो, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। स्वस्थ आंखों के लिए सतर्क रहें।” आइए जानते हैं कि नेत्र फ्लू क्या है…
नेत्र फ्लू को आम तौर पर ‘आंखों का फ्लू’ या ‘कंजंक्टिवाइटिस’ कहा जाता है। एक संक्रामक बीमारी है जो आंखों की बाहरी झिल्ली (कंजक्टिवा) में संक्रमण के कारण होती है। यह रोग आमतौर पर बैक्टीरिया, वायरस, एलर्जी या किसी बाहरी रसायन के संपर्क में आने के कारण होता है। आपको बता दें कि यह फ्लू बच्चों और बूढ़ों में ज्यादा फैलता है।