पूर्व आईएएस अभिषेक सिंह ने साल 2023 में अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन वह फिर स नौकरी करना चाहते थे। दोबारा नौकरी में आने वाले इस प्रयास पर योगी सरकार ने रोक लगा दी।
2011 बैच के आईएएस अभिषेक सिंह (IAS ABHISHEK SINGH) राजनीति में उतरने की तैयारी में थे। जिसके कारण उन्होंने साल 2023 के अक्टूबर महीने में इस्तीफा दे दिया था, लेकिन राजनीति में सही इंट्री न मिलने के बाद वह फिर से नौकरी में वापिस आना चाहते हैं, लेकिन उनके इस मंसूबे पर योगी सरकार ने रोक लगा दिया।
अभिषेक सिंह चर्चित आईएएस दुर्गा शक्ति नागपाल के पति हैं, और ये शोसल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहते हैं। अभिषेक को फिल्मी दुनिया का भी बड़ा शौकीन माना जाता है। इन्होंने कई फिल्मों में अभिनय भी किया है।
योगी सरकार पहले भी कर चुकी है निलंबित
बिना छुट्टी लिए ही गायब रहने क आरोप में योगी सरकार ने साल 2023 में आईएएस अधिकारी अभिषेक सिंह को निलंबित भी कर दिया था। अभिषेक सिंह इसके पहले साल 2014 में भी निलंबित हो चुके थे। निलंबन के दौरान अभिषेक सिंह राजस्व परिषद से संबंध्द थे।