लखनऊ

Weather forecast:27-28 फरवरी को पूरे प्रदेश में बारिश का अलर्ट, 25 से सक्रिय होगा मजबूत विक्षोभ

Weather forecast:एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है। इससे राज्य में 25 फरवरी से बारिश का दौर शुरू हो सकता है। खासतौर पर 27 और 28 फरवरी को राज्य के सभी जिलों में झमाझम बारिश जबकि पहाड़ों में हिमपात का पूर्वानुमान जारी हुआ है।

2 min read
Feb 22, 2025
उत्तराखंड में 25 से 28 फरवरी तक बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी हुआ है

Weather forecast:मौसम के करवट बदलते ही ठंड लौट आई है। दरअसल, उत्तराखंड में पिछले तीन दिन से अलग-अलग स्थानों पर बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो रही है। आज पहाड़ी इलाकों में दिन भर आसमान बादलों से ढका हुआ था। इसके चलते ठंड में काफी बढ़ोत्तरी हो गई है। लोग अलाव सेंककर ठंड से राहत पाने में जुटे हुए हैं। मौसम विभाग ने आज उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक 23 और 24 फरवरी को पूरे उत्तराखंड में मौसम साफ रहने के आसार हैं। उसके बाद 25 फरवरी से एक और पश्चिमी विक्षोभ राज्य में एक्टिव हो सकता है। आईएमडी के मुताबिक 25 फरवरी को उत्तराखंड के तीन जिलों में बारिश के आसार हैं। वहीं, 26 फरवरी को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी,देहरादून, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा और नैनीताल जिले के कुछ इलाकों में हल्की बारिश के आसार है। साथ ही 26 फरवरी को तीन जिलों में आकाशीय बिजली कड़कने के भी आसार हैं। उसके बाद 27 और 28 फरवरी को दो दिन पूरे राज्य के अधिकांश इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार बन रहे हैं।

अगले सप्ताह लगातार चार दिन बारिश

आईएमडी के मुताबिक 27 और 28 फरवरी को उत्तराखंड के सभी जिलों में बारिश हो सकती है। खासतौर पर 28 फरवरी को 76 से सौ प्रतिशत तक बारिश की संभावना है। इन दो दिन उत्तराखंड में 28 सौ मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात के भी आसार हैं। अगले सप्ताह लगातार चार दिन बारिश और बर्फबारी से ठंड में बढ़ोत्तरी होने की संभावनाएं भी जताई जा रही हैं। में पिछले माह काफी कम बारिश हुई थी। अब फरवरी में जनवरी के मुकाबले अधिक बारिश होने के आसार हैं। इससे पहाड़ में प्राकृतिक जल स्रोतों के भी रिचार्ज होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं।

Updated on:
22 Feb 2025 07:01 pm
Published on:
22 Feb 2025 07:00 pm
Also Read
View All

अगली खबर